आईपीएल मैचों के दौरान ही एसएमएस स्टेडियम में खेल परिषद कराएगी अपनी 22 खेल एकेडमियों के लिए चयन ट्रायल
ट्रायल के कार्यक्रम में बजट में घोषित नई बैडमिंटन एकेडमी का नाम नहीं
22.png)
गुलाबी नगर में जब अप्रैल के महीने में आईपीएल मुकाबलों का रोमांच अपने चरम पर होगा, राजस्थान खेल परिषद भी अपनी 22 खेल एकेडमियों में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आयोजित करेगी
जयपुर। गुलाबी नगर में जब अप्रैल के महीने में आईपीएल मुकाबलों का रोमांच अपने चरम पर होगा, राजस्थान खेल परिषद भी अपनी 22 खेल एकेडमियों में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आयोजित करेगी। हालांकि इस ट्रायल के कार्यक्रम में हाल ही बजट में घोषित की गई नई बैडमिंटन एकेडमी को शामिल नहीं किया गया है। परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया की ओर से शुक्रवार को जारी कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान खेल परिषद की ट्रायल 7 से 21 अप्रैल तक चलेगी।
फुटबाल, कुश्ती और साइक्लिंग से शुरुआत
राजस्थान खेल परिषद द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले 7 और 8 अप्रैल को बालिका फुटबाल एकेडमी कोटा और बालकों की फुटबाल एकेडमी जोधपुर के लिए ट्रायल कराए जाएंगे। इन्हीं तिथियों पर भरतपुर में संचालित बालकों की कुश्ती एकेडमी और बीकानेर में चल रही बालकों की साइक्लिंग एकेडमी के लिए ट्रायल होंगे।
ट्रायल के दौरान राजस्थान रॉयल्स खेलेगी दो मैच
राजस्थान खेल परिषद के ट्रायल कार्यक्रम के दौरान राजस्थान रॉयल्स अपने दो घरेलू मुकाबले यहां एसएमएस स्टेडियम में खेलेगी। रॉयल्स का पहला मैच यहां 13 अप्रैल को आरसीबी से होगा। इसके लिए टीम 10 अप्रैल को जयपुर पहुंच जाएगी। इस दौरान खिलाड़ी एसएमएस स्टेडियम में अभ्यास करेंगे। रॉयल्स का जयपुर में दूसरा मुकाबला 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा।
अन्य एकेडमियों के ट्रायल कार्यक्रम
9-10 अप्रैल: बालक एथलेटिक्स एकेडमी गंगानगर, बालिका एथलेटिक्स एकेडमी जयपुर, बालक एथलेटिक्स एकेडमी (प्रस्तावित) अजमेर, पैरा एथलेटिक्स और पावरलिफ्टिंग एकेडमी जयपुर।
15-16 अप्रैल: बालिका वालीबाल एकेडमी जयपुर, बालक वालीबाल एकेडमी झुंझुनूं, बालिका तीरन्दाजी एकेडमी जयपुर, बालक तीरन्दाजी एकेडमी उदयपुर, बालक तीरन्दाजी एकेडमी डूंगरपुर।
17-18 अप्रैल: बालिका हॉकी एकेडमी अजमेर, बालक हॉकी एकेडमी जयपुर, बालक कबड्डी एकेडमी करौली, बालक-बालिका कबड्डी एकेडमी चूरू।
20-21 अप्रैल: बालक हैंडबाल एकेडमी जैसलमेर, बालिका हैंडबाल एकेडमी जयपुर, बालक बास्केटबाल एकेडमी जैसलमेर, बालिका बास्केटबाल एकेडमी जयपुर और सीनियर बास्केटबाल एकेडमी जैसलमेर।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List