आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन : वर्धमान ग्रुप के आधा दर्जन ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की मिली नगदी
कैश में लेन-देन कर ग्रुप की ओर से टैक्स चोरी की शिकायत
आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने आज अल सुबह जयपुर में वर्धमान ग्रुप के रियल एस्टेट और एज्युकेशन क्षेत्र के आधा दर्जन ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। विभाग की अलग अलग टीमों ने आज सुबह ग्रुप के मानसरोवर स्थित वर्धमान स्कूल परिसर में बने मेन ऑफिस में पहुंची। टीम को ऑफिस में करोड़ों का कैश मिला, जिसकी गिनती के लिए मशीन मंगवाई गई है।
जयपुर। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने आज अल सुबह जयपुर में वर्धमान ग्रुप के रियल एस्टेट और एज्युकेशन क्षेत्र के आधा दर्जन ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। विभाग की अलग अलग टीमों ने आज सुबह ग्रुप के मानसरोवर स्थित वर्धमान स्कूल परिसर में बने मेन ऑफिस में पहुंची। टीम को ऑफिस में करोड़ों का कैश मिला, जिसकी गिनती के लिए मशीन मंगवाई गई है।
कैश में लेन-देन कर ग्रुप की ओर से टैक्स चोरी की शिकायत पर छापेमारी की की जा रही है। आयकर विभाग की ओर से इस ग्रुप के दूसरे ठिकानों पर सर्च जारी है। ग्रुप के मुख्य अफसरों से पूछताछ की जा रही है। उनके बैंक अकाउंट, प्रॉपर्टी व डिजिटल डिवाइस को खंगाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार विभाग की टीम जब मानसरोवर स्थित वर्धमान स्कूल पहुंची। यहां इस ग्रुप का मेन ऑफिस है। ऑफिस में कागजों की छानबीन के साथ ही अलमारियों को खंगाला गया। इस दौरान करोड़ों का कैश मिलने पर टीम भी चौंक गई। इतने सारे रुपयों की गिनती के लिए टीम को मशीन मंगवानी पड़ी। अब मशीन के जरिए नोटों को गिना जा रहा है।

Comment List