रवीन्द्र मंच के आस-पास फिल्माए बॉलीवुड फिल्म ‘हॉक्स’ के सीन
जयपुर के आस-पास ही 25 दिन का शेड्यूल
बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘हॉक्स’ की शूटिंग रवीन्द्र मंच के आस-पास हुई।
जयपुर। बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘हॉक्स’ की शूटिंग रवीन्द्र मंच के आस-पास हुई। दीपांकर प्रकाश के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में बरुण सोबती मुख्य भूमिका में है। बरुण यहां सीन की एक-एक जरूरत के हिसाब से शूट करते हुए नजर आते हैं। यहां बरुण ने पूर दिन शूट किया और दीपांकर के साथ सीन को इम्प्रूवाइज भी किया। रवीन्द्र मंच परिसर के बाहर एक कोने पर बाज (हॉक्स) को खाना खिलाया जाता रहा है। ऐसे में इस ऑरिजनल जगह का इस्तेमाल करते हुए बरुण सहित अन्य कलाकारों ने हॉक्स को भोजन दिया गया है। पनीर के टुकड़ों को यहां भोजन के रूप में इस्तेमाल किया गया।
फिल्म के डायरेक्टर दीपांकर प्रकाश ने कहा कि जयपुर के आस-पास ही 25 दिन का शेड्यूलहै। एक्टर में बरुण सोबती, राशि देशपांडे, यशपाल शर्मा, अनुपम खैर, राजेन्द्र गुप्ता अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग यशपाल शर्मा से शुरू हुई थी, इसके बाद अब बरुण पर अहम सीन फिल्माए जा रहे हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर कहानी है। यह एक परिवार की कहानी है, जो ब्याज माफिया के चक्कर में फंस जाते हैं। फिल्म में राजस्थान के बहुत सारे कलाकार काम कर रहे हैं।
Comment List