जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026: 500 वक्ता, 300 सत्र—महाकाय संस्करण का ऐलान
15 से 19 जनवरी तक होगा ज्ञान, साहित्य और कला का महासंगम
विश्व–प्रसिद्ध जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 का आयोजन 15 से 19 जनवरी तक जयपुर में होने जा रहा है। इस बार उत्सव में 300 से अधिक सत्र और 500 से ज्यादा वक्ता शामिल होंगे। फ़्रंट लॉन, चारबाग़, सूर्य महल, दरबार हॉल और बैठक जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर साहित्य, इतिहास, राजनीति, विज्ञान, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक मुद्दों और कला–संस्कृति पर विविध चर्चाएँ होंगी।
जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 जयपुर में 15 से 19 जनवरी तक आयोजित होगा। इस साहित्य उत्सव इस बार 300+ सत्रों और 500+ वक्ताओं की मेजबानी करेगा। फ़्रंट लॉन, चारबाग़, सूर्य महल, दरबार हॉल और बैठक जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर साहित्य, इतिहास, राजनीति, विज्ञान, जलवायु, वैश्विक मामलों और कला पर चर्चाएँ होंगी।
आकर्षण में किरण देसाई, गोपालकृष्ण गांधी, बानू मुश्ताक, स्टीफ़न फ़्राय, के. आर. मीरा, देवेश कपूर–अरविंद सुब्रमणियन जैसी हस्तियाँ शामिल होंगी। विश्वनाथन आनंद अपनी पुस्तक “लाइटनिंग किड” के ज़रिए प्रेरक यात्रा साझा करेंगे।

Comment List