पशुपालन मंत्री ने कर्रा रोग के फैलाव को रोकने के लिए ली बैठक

औषधियों की उपलब्धता पर चर्चा 

पशुपालन मंत्री ने कर्रा रोग के फैलाव को रोकने के लिए ली बैठक

कुमावत ने पशुपालकों को भी सुझाव दिया कि वे अपने पशुओं को कैल्सियम और फॉस्फोरस युक्त आहार खिलाएं।

जयपुर। पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने जैसलमेर जिले में कर्रा रोग के फैलाव को रोकने के लिए विभाग के अधिकारियों की देर रात बैठक ली। पिछले दिनों इस रोग से जैसलमेर जिले में कुल 36 तथा फलौदी क्षेत्र में दो पशुओं की हुई मृत्यु को गंभीरता से लेते हुए पशुपालन मंत्री ने यह आकस्मिक बैठक बुलाई और अधिकारियों को भविष्य में सावधानी बरतते हुए रोग को रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में पशुपालन निदेशक डॉ. आनंद सेजरा सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कुमावत ने जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा और फलौदी जिलों के जिला कलक्टर्स से भी बात की और जिले में स्टॉफ, दवाइयां और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए इन्हें चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए, जिससे स्थिति को बिगड़ने से पहले ही काबू में किया जा सकें।

उन्होंने रोग से मृत पशुओं के त्वरित एवं वैज्ञानिक रूप से उचित निस्तारण की भी व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिससे दूसरे पशुओं में संक्रमण न फैल सके। उन्होंने इस बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया और कहा कि प्रभावित जिलों के सभी पशु चिकित्सा संस्थानों के कार्मिक अपने-अपने क्षेत्र के पशुपालकों को इस बारे में जागरूक करते रहें, जिससे रोग की स्थिति आने पर उनके पशुओं को सही समय पर उचित इलाज मिल सकें और पशुधन की हानि को रोका जा सकें। 

औषधियों की उपलब्धता पर चर्चा 
पशुपालन मंत्री ने विभाग के अधिकारियों से जिलों में मिनरल मिक्सर और औषधियों की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए उन्हें निर्देश दिया कि दवाइयों की कमी की वजह से कोई समस्या नहीं आने पाए इस बात का अधिकारी विशेष ध्यान रखें और समय समय पर इसकी समीक्षा करते रहें। यह बीमारी मुख्य रूप से पशुओं में हरे चारे तथा कैल्सियम एवं फास्फोरस की कमी के कारण होती है। इसके कारण पशु मृत पशुओं की हड्डियों को खाने लगते हैं और इससे मृत पशुओं की हड्डियों से बोचुलिजम रोग के कीटाणु इन पशुओं में आ जाते हैं और रोग के फैलाव की स्थिति उत्पन्न होती है। कुमावत ने पशुपालकों को भी सुझाव दिया कि वे अपने पशुओं को कैल्सियम और फॉस्फोरस युक्त आहार खिलाएं।

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा : व्यक्ति पर किया था कुल्हाड़ी से हमला, आरोपी गिरफ्तार  पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा : व्यक्ति पर किया था कुल्हाड़ी से हमला, आरोपी गिरफ्तार 
एक रिपोर्ट थाना गोगामेडी पर इस आशय की पेश की कि मध्यरात अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर...
श्रीमद्भगवद्गीता और नाट्यशास्त्र को यूनेस्को मान्यता, भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
पंजाब में सीमा पर बीएसएफ का तलाशी अभियान : हथियारों का जखीरा पकड़ा, पिस्तौल और मैगजीन बरामद
आखातीज पर टेंट, कैटरिंग, बैंडबाजा से जुडे 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
गर्मी में मजदूरों का टोटा, ट्रकों की नहीं टूट रही कतार, चालक परेशान
भारत ने बंगलादेश को अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की दी नसीहत, रणधीर जायसवाल ने बंगलादेश की टिप्पणियों को किया खारिज 
असर खबर का - रेंजर सहित तीन वनकर्मियों को मिली चार्जशीट