टैक्सी गाड़ी चलाने वाले लोगों के छीनते थे मोबाइल, 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार
मोबाइल दो युवक छीनकर फरार हो गए।
पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 29 मार्च, 2025 को परिवादी कुलदीप सिंह ने रिपोर्ट दी कि मेरा मोबाइल दो युवक छीनकर फरार हो गए।
जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने दो शातिर मोबाइन स्नैचरों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 17 एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त की है। गिरफ्तार आरोपित बलराम उर्फ बन्टू (27) बांसीखुर्द सेवर भरतपुर हाल मुरलीपुरा और जनक (24) भुसावर भरतपुर हाल किराएदार रेनवाल जयपुर ग्रामीण का रहने वाला हैं। पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 29 मार्च, 2025 को परिवादी कुलदीप सिंह ने रिपोर्ट दी कि मेरा मोबाइल दो युवक छीनकर फरार हो गए।
इस रिपोर्ट पर हैड कांस्टेबल अविनाश, कांस्टेबल गणेश और कुमेर ने वारदात की घटना के आस-पास सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो आरोपी चिन्हित हो गए। इसके बाद बलराम उर्फ बन्टू और जनक को भैरव सर्किल प्रताप नगर से डिटेन कर लिया। इन दोनों के कब्जे से छीने हुए 17 मोबाइल जब्त कर लिए। पूछताछ में इन्होंने प्रताप नगर, सांगानेर, सीतापुरा और जगतपुरा इलाकों से करीब दो दर्जन से अधिक वारदात करना कबूल किया हैं। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपित बलराम उर्फ बन्टू व जनक गुर्जर पूर्व में भी चालानशुदा हैं। आदतन अपराधी है दोनों ही टैक्सी गाड़ी चलाते हैं। ये टैक्सी गाड़ी को खड़ी करके स्कूटी और चोरी की मोटरसाइकिल से मोबाइल स्नैचिंग करते हैं। ये दूसरे थाना क्षेत्र में रहते है और प्रताप नगर इलाके में मोबाइल छीनते है। मोबाइल को बेचकर ये प्राप्त रुपयों को शौक-मौज में खर्च करते हैं।
Comment List