विद्युत चोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 मामलों में लगाया 7 लाख रुपए का जुर्माना
विभिन्न क्षेत्रों में सतर्कता जांच कार्रवाई की गई
जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने शहर के अलग-अलग इलाकों में ताबड़तोड़ करते हुए बिजली चोरी के 11 मामले पकड़े हैं।
जयपुर। जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने शहर के अलग-अलग इलाकों में ताबड़तोड़ करते हुए बिजली चोरी के 11 मामले पकड़े हैं। इन मामलों में सात लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया गया हैं। सतर्कता शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार को मुरलीपुरा, बड़पीपली, हाथोज व कालवाड़ उपखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में सतर्कता जांच कार्रवाई की गई।
जांच के दौरान मुरलीपुरा में 5 मामले, बड़पीपली में एक मामला व हाथोज में 4 मामले सहित 10 मामले विद्युत चोरी के पकडे गए हैं। इनमें संबंधित उपभोक्ताओं द्वारा एलटी पोल पर अवैध आंकडेÞ डालकर अपने-अपने परिसरों में विद्युत का अनाधिकृत उपभोग करते हुए, विद्युत चोरी की जा रही थी। इस पर मौके पर ही वीसीआर भरकर करीब 7 लाख का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना राशि जमा करवाने के लिए संबंधित उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। जुर्माना राशि तय समय में जमा नहीं करवाने परए विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
Comment List