क्लीवलैंड क्लिनिक की किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. नीरजा का विशेष दौरा, मेडिकल केयर को बेहतर बनाने के सुझावों पर मंथन
क्लिनिकल विशेषज्ञता साझा करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम
सी के बिरला हॉस्पिटल्स, जयपुर ने डॉ. नीरजा अग्रवाल की मेज़बानी की, जो क्लीवलैंड क्लिनिक फ्लोरिडा अमेरिका में मेडिकल डायरेक्टर ट्रांसप्लांट नेफ्रोलॉजी और लिविंग डोनर किडनी ट्रांसप्लांट प्रोग्राम की डायरेक्टर हैं। यह दौरा क्लीवलैंड क्लिनिक की भारत प्रतिनिधि दीपिका ग्रांधी द्वारा संचालित किया गया जो किडनी ट्रांसप्लांट और नेफ्रोलॉजी केयर के क्षेत्र में ज्ञान-विनिमय और क्लिनिकल विशेषज्ञता साझा करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम रहा।
जयपुर। सी के बिरला हॉस्पिटल्स, जयपुर ने डॉ. नीरजा अग्रवाल की मेज़बानी की, जो क्लीवलैंड क्लिनिक फ्लोरिडा अमेरिका में मेडिकल डायरेक्टर ट्रांसप्लांट नेफ्रोलॉजी और लिविंग डोनर किडनी ट्रांसप्लांट प्रोग्राम की डायरेक्टर हैं। यह दौरा क्लीवलैंड क्लिनिक की भारत प्रतिनिधि दीपिका ग्रांधी द्वारा संचालित किया गया जो किडनी ट्रांसप्लांट और नेफ्रोलॉजी केयर के क्षेत्र में ज्ञान-विनिमय और क्लिनिकल विशेषज्ञता साझा करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम रहा। डॉ. अग्रवाल, जो किडनी ट्रांसप्लांट में व्यापक अनुभव रखने वाली विश्व‑प्रसिद्ध नेफ्रोलॉजिस्ट हैं, ने सीके बिरला हॉस्पिटल, जयपुर और सीएमआरआई, कोलकाता की क्लीनिकल टीमों के साथ बातचीत की गई। यह चिकित्सक संवाद नेफ्रोलॉजिस्ट और यूरोलॉजिस्टों को एक साथ लाया, जिससे किडनी ट्रांसप्लांट पद्धतियों पर वैश्विक अंतर्दृष्टि का आदान-प्रदान हुआ, जिसमें लिविंग डोनर ट्रांसप्लांट, वयस्क प्राप्तकर्ताओं में पीडियाट्रिक इन ब्लॉक किडनी ट्रांसप्लांट और ट्रांसप्लांट रोगियों के लंबे समय तक चलने वाले प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया गया।
चर्चा के दौरान यह भी बताया गया कि वैश्विक ट्रांसप्लांट मेडिसिन में हो रही प्रगति को भारतीय मरीजों की ज़रूरतों के अनुसार कैसे ढाला जा सकता है, खास तौर पर ट्रांसप्लांट की सफलता दर बढ़ाने और डायबिटीज़, हाई ब्लड प्रेशर और अन्य सह‑रोगों वाले मरीजों के लिए मल्टी‑डिसिप्लिनरी केयर को बेहतर तरीके से जोड़ने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही, डायलिसिस प्रबंधन, निवारक देखभाल और बेहतर किडनी परिणाम सुनिश्चित करने के लिए समय पर हस्तक्षेप के महत्व पर केंद्रित चर्चाएँ भी हुईं। सीके बिरला हॉस्पिटल्स, जयपुर की अपनी यात्रा पर बोलते हुए क्लीवलैंड क्लिनिक फ्लोरिडा की मेडिकल डायरेक्टर – ट्रांसप्लांट नेफ्रोलॉजी और लिविंग डोनर किडनी ट्रांसप्लांट प्रोग्राम की डायरेक्टर डॉ. नीरजा अग्रवाल ने कहा, “वैश्विक हेल्थकेयर सिस्टम, खास तौर पर ट्रांसप्लांट जैसे हाई‑स्पेशियलिटी क्षेत्रों में, तेज़ी से बदल रहा है और यह ज़रूरी है कि दुनिया भर के मरीज नवीनतम मेडिकल ज्ञान और तकनीक का लाभ उठा सकें। इस दिशा में सहयोग की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। सीके बिरला हॉस्पिटल्स, जयपुर की अपनी यात्रा के दौरान, साक्ष्य‑आधारित इलाज, मल्टी‑डिसिप्लिनरी टीमवर्क और मरीज‑केंद्रित अप्रोच पर दिया जा रहा ज़ोर देख कर बहुत अच्छा लगा। भारत, और खास तौर पर जयपुर जैसे शहर, किडनी और ट्रांसप्लांट केयर को आगे बढ़ाने में सराहनीय प्रगति कर रहे हैं, और इस तरह के साझे प्रयास पूरे क्षेत्र में मरीजों के लिए बेहतर सुविधा और नतीजों को संभव बनाते हैं।”
सीके बिरला हॉस्पिटल्स के सीईओ विपुल जैन ने कहा, “सीके बिरला हॉस्पिटल्स में हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि वैश्विक स्तर की मेडिकल विशेषज्ञता को अपने मरीजों के और नज़दीक ला सकें। डॉ. अग्रवाल जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित क्लिनिशियन के साथ बातचीत से हमारी टीमें बदलती हुई क्लिनिकल प्रगति पर ‑अपने अनुभव और नज़रिए साझा कर पाती हैं, साथ ही भारत की विविध स्वास्थ्य ज़रूरतों में काम करने का अपना अनुभव भी सामने रखती हैं। इस तरह की साझेदारियां हमारे क्लिनिकल उत्कृष्टता के संकल्प और राजस्थान, पश्चिम बंगाल तथा हमारे पूरे सेवा‑क्षेत्र में किडनी और अन्य अंग प्रत्यारोपण जैसी उन्नत सेवाओं को और मज़बूत करने की दिशा में उठाया गया महत्त्वपूर्ण कदम हैं। डॉ. अग्रवाल 2014 से क्लीवलैंड क्लिनिक फ्लोरिडा से जुड़ी हुई हैं और ट्रांसप्लांट नेफ्रोलॉजी में अपने शोध के लिए व्यापक रूप से जानी जाती हैं। उनकी इस यात्रा ने सीके बिरला हॉस्पिटल्स, जयपुर और सीएमआरआई, कोलकाता के विशेषज्ञों को क्लिनिकल अनुभव साझा करने और समूह की इस महत्वपूर्ण विशेषज्ञता के क्षेत्र में अपनी साझा क्षमताओं को और मज़बूत करने का अवसर दिया। इस तरह के प्रोफेशनल एक्सचेंज को बढ़ावा देकर, सीके बिरला हॉस्पिटल्स लगातार बेहतर परिणामों, मरीजों की सुरक्षा और नैतिक, साक्ष्यआधारित‑ स्वास्थ्य सेवाओं पर अपना ध्यान और मजबूत कर रहा है।

Comment List