जटिल सर्जरी कर रीढ़ की हड्डी से निकाले मल्टीपल ट्यूमर्स, मरीज को मिला नया जीवन  

मरीज का साल 2018 में भी हुआ था स्पाइन ट्यूमर का ऑपरेशन

जटिल सर्जरी कर रीढ़ की हड्डी से निकाले मल्टीपल ट्यूमर्स, मरीज को मिला नया जीवन  

राजधानी जयपुर के चिकित्सकों ने जयपुर के रहने वाले 43 वर्षीय अनिल कुमार की स्पाइन की जटिल सर्जरी कर मल्टिपल ट्यूमर्स को निकाल मरीज को नया जीवन दिया है

जयपुर। राजधानी जयपुर के चिकित्सकों ने जयपुर के रहने वाले 43 वर्षीय अनिल कुमार की स्पाइन की जटिल सर्जरी कर मल्टिपल ट्यूमर्स को निकाल मरीज को नया जीवन दिया है। मरीज का साल 2018 में भी स्पाइन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआं था। लेकिन, उसी जगह पर फिर से ट्यूमर बन गए। पिछले तीन-चार महीने से मरीज को चलने फिरने में परेशानी आने लगी, पैरों में सूनापन होने लगा और एक पैर में फुट ड्रॉप की समस्या हो गई। मरीज ने जयपुर समेत कई शहरों में न्यूरो सर्जन से ट्रीटमेंट लिया, लेकिन, उन्हें बीमारी से छुटकारा नहीं मिला।

मरीज ने मानसरोवर स्थित निजी अस्पताल के सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ राजवेंद्र सिंह चौधरी से संपर्क किया। पिंक स्टार अस्पताल आने पर मरीज के एमआरआई और सीटी स्कैन देखने के बाद डॉ चौधरी ने पाया कि मरीज के जहां पहले ऑपरेशन हो चुका है, ठीक उसी जगह पर मल्टिपल ट्यूमर बन चुके हैं। मरीज के डॉर्सल स्पाइन और लंबर स्पाइन में मल्टीपल ट्यूमर्स को निकालने के लिए दुबारा ऑपरेशन करने का फैसला किया गया, जो काफ़ी जटिल था। डॉ चौधरी ने बताया कि मरीज की इस सर्जरी में करीब 9 घंटे लगे, सर्जरी के बाद आईसीयू में मरीज को सुपरविजन में रखा गया और लगातार निगरानी की गई। पिंक स्टार हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर डॉ हेमराज सैनी ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज के दाएं पैर में जो फुट ड्रॉप था, वो समस्या भी समाप्त हो गई है। पैरों में कमजोरी की परेशानी भी काफी कम है। संपूर्ण उपचार के बाद मरीज अब आराम से चल-फिर रहा है और अपना दैनिक कार्य नियमित रूप से कर रहा है।

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का - अब पानी में ही मगरमच्छ को दबोचेगा वन्यजीव विभाग असर खबर का - अब पानी में ही मगरमच्छ को दबोचेगा वन्यजीव विभाग
नवज्योति की खबरों के बाद जागा वन विभाग।
राजकार्य में लापरवाही पर अधीक्षण अभियंता को पद से हटाया, सीसीए नियम 1958 के तहत होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती : परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव, कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान जीके का वेटेज किया 41 फीसदी
अंडमान के प्रतिबंधित इलाके में घुसा अमेरिकी नागरिक : 3 दिन की हिरासत में, पुलिस ने जब्त किया कैमरा
शोधकर्ताओं को मिली सफलता, लकवाग्रस्त लोगों को रोबोटिक उपकरणों को नियंत्रित करने में बनाया सक्षम
असर खबर का - गर्मी से राहत के लिए निगम ने शुरु किए आश्रय स्थल
क्यों घट रही है रोग प्रतिरोधक क्षमता