हनी ट्रेप में फंसाने की धमकीं : कारोबारी से की 50 लाख की मांग, युवती ने आर्थिक संपन्नता को देखते हुए बनाया फंसाने का प्लान 

उदयमंदिर थाने में केस दर्ज कराया गया

 हनी ट्रेप में फंसाने की धमकीं : कारोबारी से की 50 लाख की मांग, युवती ने आर्थिक संपन्नता को देखते हुए बनाया फंसाने का प्लान 

शहर के एक अधिवक्ता और कारोबारी को हनी टे्रप में फांस कर युवतियां और युवक 50 लाख की डिमाण्ड कर रहे है

जोधपुर। शहर के एक अधिवक्ता और कारोबारी को हनी ट्रेप में फांस कर युवतियां और युवक 50 लाख की डिमाण्ड कर रहे है। पीडि़तों के रिश्तेदार की तरफ से कोर्ट में इस्तगासा दायर कर उदयमंदिर थाने में इस बाबत केस दर्ज कराया गया है। बासनी निवासी एक व्यक्ति की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि उसका एक रिश्तेदार पेशे से अधिवक्ता है और दूसरा कारोबारी है जोकि राजस्थान से बाहर अपना कारोबार करता है। उसके रिश्तेदारों को किरण, सोनिका, मनीष, भंवरलाल एवं सुरेंद्र आदि द्वारा ब्लैकमेल कर 50 लाख की डिमाण्ड की जा रही है।

किरण नाम की लडक़ी उसके रिश्तेदारों के साथ गत साल सितंबर में पहले से ही संपर्क में थी। उसका संपर्क किसी पूनम नाम की लडक़ी के जरिए हुआ था। यह भी लोग सामान्य रूप से एक दूसरे से जुड़े हुए थे। किरण ने उसके रिश्तेदारों की आर्थिक संपन्नता को देखते हुए प्री प्लान करते हुए अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया। 02 मार्च 2025 को क्रेजीकॉफी नामक रेस्टोंरेंट पर प्लान के अनुसरण में पूनम के जरिए बुलवा कर सोनिका नाम की लडक़ी से कानूनी कानूनी समस्या को लेकर वार्ता करने के बहाने मिलकर बनावटी मित्रता का दिखावा किया एवं उसके रिश्तेदारों के साथ पूनम , सोनिका एक वाहन में सवार होकर उस रोज 12वीं रोड आखलिया चौराहा होते हुए जैसलमेर रिंग रोड तक घुमते हुए स्काई ग्रीन नामक केफे पर पहुंचे, वहां अपनी राजी खुशी से डिनर किया और रात्रि में वापस सोनिका विश्नोई व इशिका नाम की लडक़ी अपने फ्लैट पर चली गई थी।

03 मार्च 2025 को अपनी आपराधिक सहयोगी सोनिका को इसके लिए अग्रेसित कर इशिका उर्फ पूनम के जरिये रिश्तेदारों को पुन: सलाह मशविरा के नाम पर मदद के लिए बुलाकर उनके साथ छद्म रूप से दोस्ताना व्यवहार प्रकट करते हुए वाहन में सवार होकर विभिन्न स्थानो पर एक साथ राजी खुशी हालात में घूमते फिरते हुए खाना खाकर वापस रात्रि में घर पर चले गए। 4 मार्च को तथाकथित रूप से पीडि़ता ने कपड़े गन्दे होने व शरीर में दर्द होने की बात का ज्ञान होना बताकर उसके रिश्तेदारों के विरूद्ध एक रिपोर्ट उदयमंदिर थाने में दी गई। मामला दर्ज होने की जानकारी देकर किरण द्वारा 50 लाख की डिमाण्ड उनसे की गई। रूपए नहीं दिए जाने की एवज में गैंग रेप में फंसाने और जेल की धमकी दी गई। आरोपियों के साथ कुछ और लोग भी जुड़े हुए थे जो कि रूपयों की डिमाण्ड कभी 50 तो कभी 25 लाख करने का बोलते रहे। पीडि़तों से पांच लाख रूपए ऐंठने का भी आरोप है। पूरी रकम नहीं दिए जाने की एवज में थाने में एफआईआर दर्ज कराने एवं बयान दिए जाने की बात करते है। रिपोर्ट के अनुसार पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि उसके रिश्तेदार अधिवक्ता और कारोबारी को झूठे केस दर्ज में फंसाया गया है और रूपए ऐंठने के लिए ऐसा किया गया है। उदयमंदिर पुलिस ने कोर्ट से मिले इस्तगासे पर अब केस दर्ज कर जांच आरंभ की है।

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में नया कॉपरेटिव कोड लाएगी सरकार, 35 लाख किसानों को मिलेगा लाभ राजस्थान में नया कॉपरेटिव कोड लाएगी सरकार, 35 लाख किसानों को मिलेगा लाभ
राज्य सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से वर्ष 2024-25 के बजट की अनुपालना में 23 हजार करोड़...
खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ की स्ट्रीमिंग हुई जियोहॉटस्टार पर शुरू
गाजा में 2 लाख से अधिक नए लोग विस्थापित, लोग फिर से सुरक्षा की तलाश में भागने को मजबूर : संरा
सोनिया गांधी के बयान की लोकसभा में निंदा, विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
पर्यटकों को विरासत संग्रहालय में देखने को मिलेगा नया डिस्प्ले, पुरा सामग्रियों को करेंगे डिस्प्ले
रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा :पांच हाथी, आठ ऊंट, आठ घोड़े और श्रीराम दरबार की झांकी होगी शामिल
आरपीएफ ने  रेल यात्रियों, रेलवे परिसम्पत्तियों, बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए विभिन्न ऑपरेशन