'भौ-भौ...', संसद में कुत्ता लेकर पहुंची रेणुका चौधरी का जागा पुश प्रेम, दिखा अलग अंदाज, दिल्ली राजनीति में मचा हंगामा
पालतू कुत्ते संग संसद पहुंचीं रेणुका चौधरी
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन अपने पालतू कुत्ते को संसद परिसर तक ले आईं, जिसके बाद राजनीति में हंगामा मच गया। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें कुत्ते को अंदर ले जाने से रोका तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा—“मेरा कुत्ता नहीं काटता, काटने वाले अंदर बैठे हैं।”
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी का पशु प्रेम जागा और इतना जागा कि वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई। दरअसल, शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन रेणुका चौधरी अपने पालतू कुत्ते को लेकर संसद में पहुंच गई, इसके बाद दिल्ली की राजनीति में हंगामा मच और सत्तापक्ष ने रेणुका खिलाफ कार्रवाई की मांग कर डाली।
बता दें कि आज रेणुका चौधरी का पशु प्रेम जागा है और वो वह अपने पालतू कुत्ते को संसद भवन के अंदर ले जाना चाहती थी लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उनको ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि, मेरा कुत्ता काटता नहीं है काटने वाले अंदर बैठे हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि "कोई कानून बना है क्या? मैं रास्ते में आ रही थी। वहां पर एक स्कूटर और एक कार का टकर हुआ। उसके आगे ये पिल्ला सड़क पर घूम रहा था। मुझे लगा कि इसे टक्कर लग जाएगी। तो मैंने इसे उठाया, कार में रखा, संसद आई और वापस भेज दिया। कार चली गई, और कुत्ता भी गया। तो इस पर चर्चा का क्या मतलब है?
असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं। वे सरकार चलाते हैं। हम एक बेजुबान जानवर की देखभाल करते हैं, और यह एक बड़ा मुद्दा और चर्चा का विषय बन गया है। क्या सरकार के पास और कुछ करने को नहीं है? मैंने कुत्ते को घर भेज दिया और उनसे कहा कि इसे घर पर ही रखो... हम उन लोगों के बारे में बात नहीं करते जो संसद में बैठकर हमें रोज़ काटते हैं।" रेणुका चौधरी ने कहा कि, इससे पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी संसद भवन में बैलगाड़ी लेकर आए थे उन पर तो कोई कार्रवाई नहीं हुई और मैं आपको बता दूं कि, हमारे देश में कुत्तों का बहुत महत्व है और मैने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया।
रेणुका का विवादित बयान
बता दें कि ये मामला इतना तूल नहीं पकड़ता, लेकिन रेणुका के विवादित बयान ने इस पूरे मामले को हवा दे दी। रेणुका ने कहा कि, ऐसा कोई नियम नहीं है, जो कुत्तों को संसद परिसर में आने से रोक दें। इसके आगे उन्होंने कहा कि, मेरा कुत्ता काटना नहीं है जो काटने वाले है वो तो अंदर बैठे हैं। अगर मेरे खिलाफ कोई भी जांच होती है तो मैं उसके लिए नहीं डरती। जो होगा वो देखा जाएगा।

Comment List