पुलिस की कार्रवाई : मोबाइल स्नेचिंग वारदात का पर्दाफाश, 2 शातिर आरोपी गिरफ्तार; बातों में उलझाकर छीनते थे मोबाइल
आस-पास के खंगाले सीसीटीवी फुटेज
जयपुर पश्चिम के करणी विहार थाना पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है
जयपुर। जयपुर पश्चिम के करणी विहार थाना पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 26 मार्च 2025 को परिवादिया आशा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दो युवक उनकी साड़ी की दुकान में आए और बातों में लगाकर झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इस पर करणी विहार थाने में अभियोग संख्या 185/25 धारा 304 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली नगर आलोक कुमार गौतम के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में थानाधिकारी महावीर सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल राधेश्याम, कांस्टेबल अर्जुन और वीरेंद्र कुमार शामिल थे।
गठित टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। संदेहास्पद व्यक्तियों से पूछताछ कर तकनीकी सहायता से दो आरोपियों की पहचान की गई। आरोपी मोहम्मद सलमान (28) निवासी कोलीपाड़ा, कोटा और अफजल खान (27) निवासी बाबू का टीबा, जयपुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने मुरलीपुरा, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, चित्रकूट, वैशाली नगर सहित अन्य क्षेत्रों में भी मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस अब आरोपियों से और मोबाइल बरामद करने का प्रयास कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड लिया जाएगा, जिससे अन्य मामलों में भी खुलासा किया जा सके।
Comment List