अचानक पुलिस आई तो हरकत में आए अधिकारी-कर्मचारी, आमजन भी दहशत में,करीब दो घंटे तक कलेक्ट्रेट परिसर के चप्पे-चप्पे की छानबीन
कलक्ट्रेट के चारों तरफ लगा जाम
जयपुर जिला कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मौके पर पहुंची बम स्क्वायड और इमरजेंसी रिस्पॉस टीम के परिसर में पहुंचते की चारों तरफ हडकंप मच गया।
जयपुर। जयपुर जिला कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मौके पर पहुंची बम स्क्वायड और इमरजेंसी रिस्पॉस टीम के परिसर में पहुंचते की चारों तरफ हडकंप मच गया। टीमें ने कलक्ट्रेट परिसर को चारों तरफ से घेर लिया और कलक्ट्रेट परिसर के गलियारों में टीम पहुंची। बम स्क्वायड और इमरजेंसी रिस्पॉस टीम के मौके पर पहुंचते ही अधिकारी कर्मचारियों को कार्यालय खाली करने के निर्देश दिए और आनन-फानन में कार्यालयों को खाली करवा दिया गया। साथ ही कलक्ट्रेट में विभिन्न कामों से आए आमजन को भी बाहर भेज दिया गया। इस दौरान जो अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय से बाहर थे, उनको बाहर ही रोक दिया गया। इसके बाद टीम के सदस्यों ने कलक्ट्रेट परिसर के करीब छोटे बड़े करीब दो सौ कमरों के साथ ही बरामदों में रखे सामानों में बम की जांच शुरू कर दी। इस दौरान टीमों ने करीब दो घंटे तक परिसर के चप्पे-चप्पे को छानमारा, लेकिन कहीं भी बम नहीं मिला। इसके बाद बम स्क्वायड और इमरजेंसी रिस्पॉस टीम के सदस्यों ने राहत की सांस ली। इस दौरान टीम पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही अधिकारी-कर्मचारियों को अंदर आने दिया।
आमजन को भी उठानी पड़ी परेशानी :
बम की सूचना के बाद कलक्ट्रेट परिसर को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया और कलक्ट्रेट में रजिस्ट्री कराने, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र बनाने सहित विभिन्न दस्तावेजों का पंजीकरण कराने के लिए आने वाले लोगों को भी परिसर से बाहर कर दिया। इस दौरान लोगों के काम भी नहीं हुए और उनको खाली हाथ ही लौटना पड़ा। इसमें उन लोगों को अधिक परेशानी हुई, जो दूसरे शहर एवं राज्यों से रजिस्ट्री करवाने के लिए आए हुए थे।
कलक्ट्रेट के चारों तरफ लगा जाम :
कलक्ट्रेट परिसर के चारों तरफ पुलिस का जमावड़ा होने से लोगों भी एकत्रित होने लगे तो कलक्ट्रेट सर्किल व आस-पास यातायात जाम हो गया। हर कोई वहां एक-दूसरे को यहीं पूछते रहे कि क्या हो गया।
Comment List