हथियारों के साथ पकड़े दोनों बदमाशों की पुलिस ने सड़क पर कराई परेड, 7 पिस्टल, 4 देशी कट्टे और 20 कारतूस बरामद
थानाधिकारी राजेश शर्मा की अगुवाई में भारी पुलिस बल था मौजूद
.png)
पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें शहर के मुख्य बाजारों में पैदल जुलूस के रूप में घुमाकर एक कड़ा संदेश दिया है
कोटपूतली। पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें शहर के मुख्य बाजारों में पैदल जुलूस के रूप में घुमाकर एक कड़ा संदेश दिया है। जिससे समाज में अपराधियों के प्रति भय और आम जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ सके। यह कार्रवाई अपराधों को रोकने और समाज में कानून का डर पैदा करने के उद्देश्य से की गई थी। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को नगरपालिका तिराहे से लेकर मुख्य चौराहे तक पैदल चलवाया गया। इस दौरान थानाधिकारी राजेश शर्मा की अगुवाई में भारी पुलिस बल मौजूद था। इस जुलूस में बाजार में खड़े व्यापारी और आम जनता ने यह नजारा देखा और यह संदेश भी मिला कि पुलिस किसी भी अपराधी को बख्शने का नाम नहीं लेगी। ज्ञात रहे कि कोटपूतली पुलिस और डीएसटी ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को कोटपूतली के दीवान होटल के पास धर दबोचा था। आरोपियों के पास से 7 पिस्टल, 4 देशी कट्टे और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे।
ये हथियार अवैध रूप से तस्करी के जरिए कोटपूतली में लाए जा रहे थे, जिससे क्षेत्र में अपराध की स्थिति को और बढ़ावा मिल सकता था। कोटपूतली थानाधिकारी राजेश शर्मा ने कहा कि अपराधियों को समाज के सामने लाना जरुरी है, ताकि उनमें भय उत्पन्न हो और कोई भी व्यक्ति अपराध करने से पहले सौ बार सोचे। यह कदम आम जनता को यह विश्वास दिलाने के लिए उठाया गया है कि पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए इस तरह की कार्रवाई को आगे भी जारी रखा जाएगा। इधर, जनता ने पुलिस की तत्परता और सक्रियता को सराहा और इस कदम को शहर में शांति बनाए रखने के लिए सकारात्मक पहल माना।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List