अंतरराष्ट्रीय वन दिवस पर मुख्यमंत्री देंगे प्रदेश को कई सौगातें, वन प्रशिक्षण एवं प्रबंध संस्थान का करेंगे शिलान्यास
CRESEP का लोगो एवं वन मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी करेंगे जारी
आरआईसी जयपुर में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री वन प्रशिक्षण एवं प्रबंध संस्थान का शिलान्यास करेंगे
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के अवसर प्रदेश को कई सौगातें देंगे। आरआईसी जयपुर में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री वन प्रशिक्षण एवं प्रबंध संस्थान का शिलान्यास करेंगे। साथ ही सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण्य में इकोटूरिज्म फैसिलिटीज एवं केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर एवं नाहरगढ़ बायोलोजिकल पार्क में इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट प्रदेश की जनता को समर्पित करेगे। इस अवसर पर वन मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं राजस्थान में जलवायु परिवर्तन प्रतिक्रिया और पारिस्थितिकी तंत्र सेवा संवर्धन का लोगो का अनावरण भी करेंगे।
वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षरक अरिजीत बनर्जी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वनमित्रों को किट वितरित करेंगे। शर्मा वन विभाग में फील्ड में कार्यरत महिला कार्मिकों को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी करेंगे। कार्यक्रम में वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री संजय शर्मी एवं जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन ऐजेन्सी (जाइका) के एजि वाकामास्तु का संबोधन भी होगा।
डिजी-वन-फोरेस्ट स्टेक’ का उद्घाटन
बनर्जी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा वन विभाग के नवाचार डीजी-वन एप का उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा विभागीय कार्यो में पारदर्शिता लाने के लिए नवीनतम आईटी तकनीक के उपयोग से विकसित ’डिजी-वन-फोरेस्ट स्टेक’ एप विकसित किया गया है। इसका समुचित उपयोग विभाग के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। विभाग द्वारा वर्तमान में उपलब्ध राजकीय डाटा को यथा संभव एक ही प्लेटफार्म पर लाने के प्रयास किए जाने आवश्यक हैं जिससे कि विभागीय कार्यप्रणाली को आमजन के लिए भी अधिकाधिक उपयोगी एवं अधिक पारदर्शी बनाया जा सके। इस वर्ष वानिकी दिवस की थीम-’’फॉरेस्ट्स एण्ड फूड’’ रखी गई है।
Comment List