पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा सीएम भजनलाल शर्मा के बयान पर कसा तंज, कहा- राइजिंग राजस्थान में दिखाए ट्रेलर के विपरीत दिख रही पिक्चर
डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा है कि न निवेश आया, न ही निवेशक
राइजिंग राजस्थान के निवेशकों के फोन नहीं उठाने के सीएम भजनलाल शर्मा के बयान पर पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा है कि राइजिंग राजस्थान को लेकर दिखाए ट्रेलर के विपरीत पिक्चर नजर आ रही है
जयपुर। राइजिंग राजस्थान के निवेशकों के फोन नहीं उठाने के सीएम भजनलाल शर्मा के बयान पर पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा है कि राइजिंग राजस्थान को लेकर दिखाए ट्रेलर के विपरीत पिक्चर नजर आ रही है।
डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा है कि न निवेश आया, न ही निवेशक
मुख्यमंत्री बस बने रहे मूकदर्शक। राइजिंग राजस्थान को लेकर जैसा ट्रेलर दिखाया गया, पिक्चर में ठीक इसके विपरीत दिख रहा है। सेल कंपनियों, अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों से फर्जी एमओयू करके निवेश के बढ़ा चढ़ाकर आंकड़े पेश किए गए। लेकिन हकीकत ये है कि सिर्फ भाजपा नेताओं को ज़मीनें देने और इवेंटबाजी व करोड़ों के टेंडर से जेब भरने का खेल खेला गया है। धीरे-धीरे भ्रष्टाचार की सारी परतें खुलेंगी।
Comment List