ट्रैफिक गार्डन का स्टीयरिंग फैल, टूट फूट का जाम

गर्मी के अवकाश में बच्चों व सैर करने वालों को होगी परेशानी

ट्रैफिक गार्डन का स्टीयरिंग फैल, टूट फूट का जाम

गार्डन में आने पर जो स्थिति दिखती है उससे लोग निराश होकर ही लौट रहे है।

कोटा। शहर के सभी प्रमुख क्षेत्रों में छोटे-छोटे पार्कों के साथ ही तीन बड़े उद्यान भी है। जिनमें लोग घूमने व बच्चों को झूले झुलाने के लिए ले जाते है। लेकिन उन पार्कों व उद्यानों की हालत इतनी बदतर हो रही है कि लोगों को वहां जाकर निराश होना पड़ रहा है। ऐसी ही हालत है एक प्रमुख  ट्रैफिक गार्डन की। शहर के तीन बड़े प्रमुख उद्यानों में से एक है ट्रैफिक गार्डन। नए कोटा क्षेत्र में चम्बल गार्डन के पास होने से यहां सामान्य दिनों में ही आस-पास के अलावा दूरदराज से लोग घूमने के लिए आते हैं। जबकि अवकाश के दिन और गर्मी की छुट्टियों में तो गार्डन में काफी भीड़भाड़ रहती है। लोग परिवार समेत यहां घूमने आते है। लेकिन हालत यह हैै कि गार्डन में आने पर जो स्थिति दिखती है उससे लोग निराश होकर ही लौट रहे है।

यह है गार्डन की विशेषता
इस गार्डन की विशेषता है कि यहां ट्रैफिक नियम बताने के लिए संकेतक तो लगे हुए ही है। साथ ही पूरी ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में समझाया गया है। साथ ही यहां बच्चों के लिए झूले लगे हुए है। शहर के प्रमुख  भवनों व इमारतों को मॉडल रूप में बताया गया है। जिससे यहां आने वाले लोग उन्हें देख सके। विशालकाय जानवरों को मॉडल रूप में बताया गया है। लेकिन चाहे हवाई अड्डे का मॉडल हो या अस्पताल का। डाकघर का मॉडल हो या स्कूल का। सभी की हालत बदरंग होने से बेहाल हो रही है। बरसों से इन पर न तो रंग रोगन किया गया है और न ही इनकी सार संभाल हुई है। इसी तरह से लोगों ने ही जानवरों के मॉडल को भी बदरंग किया हुआ है। जबकि इनकी सुरक्षा के लिए तो जालियां लगाई हुई है।

अधिकतर झूले टूटे हुए
ट्रैफिक गार्डन में परिवार समेत घूमने आने वालों में बच्चों के लिए सबसे अधिक आकर्षण रहते हैं झूले। लेकिन इस गार्डन के अधिकतर झूले ही टूटे हुए हैं। फिर चाहे फिसल पट्टी हो या घूमचक्कर वाला झूला। दोनों तरफ वजन वाला झूला हो या अन्य झूले सभी टूटे हुए हैं। जिससे बच्चों के उन पर झूलने में चोट लगने का खतरा बना हुआ है। जिससे लोग उन झृूलों का उपयोग तक नहीं कर पा रहे है। इसी तरह से गार्डन में मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही सबसे पहले ट्रैफिक नितम बताने वाले संतेतक बोर्ड लगे हुए हैं। वे बोर्ड भी बदरंग हो रहे हैं। जिससे उन पर लिखे नियम तक सही ढंग से स्पष्ट नजर नहीं आ रहे है।

घास बढ़ी हुई, देखभाल तक नहीं हो रही
गार्डन में घूमने आने वाले  बुजुर्ग राम बिरला का कहना है कि वे रोजाना यहां आते है। लेकिन गार्डन में घस बढ़ी हुई है। यहां सफाई व गार्डन के लिए लेबर तो लगना बताते हैं लेकिन काम नजर नहीं आता। लेबर की देखभाल व गार्डन की सार संभाल तक नहीं हो रही है। जिससे यह गार्डन सुंदर होने के बाद भी बदहाली का शिकार हो रहा है। दादाबाड़ी निवासी महेश नागर का कहना है कि गार्डन में पहले हर साल पुष्प प्रदर्शनी लगती थी। उस समय यहां की कम से कम साल में एक बार तो सही ढंग से सार संभाल हो जाती थी। इमारतों के मॉडल की रंगाई पुताई व घास की कटाई भी हो जाती थी। लेकिन अब काफी समय से ऐसा नहीं हुआ है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

Read More सरकार का 260 कार का काफिला : इनमें 12 बुलेट प्रूफ, हवाई बेड़े में न विमान और न हेलीकॉप्टर; फिलहाल लेते हैं किराये पर 

300 करोड़ से सुधरेगी गार्डनों की दशा
नगर निगम कोटा दक्षिण के एक्सईएन ए.क्यू कुरैशी ने बताया कि गार्डन की घास कटाई के लिए तो लेबर लगी हुई है। वहीं जहां तक झूले टूटे होने व मॉडल के बदरंग होने का सवाल है। इसे सही करवाने की कवायद चल रही है। ट्रैफिक गार्डन के साथ ही चम्बल गार्डन व एक अन्य गार्डन की 300 करोड़ से दशा सुधारी जाएगी। इसका विस्तृत प्लान बनाकर काम किया जा रहा है। यह काम शीघ्र ही शुरु हो जाएंगे। 

Read More सोते हुए लोगों के मोबाइल चोरी करने वाले दो हिस्ट्रीसीटर गिरफ्तार, फोन और स्कूटी बरामद 

Post Comment

Comment List

Latest News

हवामहल और आमेर किले में लगेगी बाल चित्रकारों की अनूठी प्रदर्शनी, बच्चे आमजनता को देंगे स्वच्छता का संदेश हवामहल और आमेर किले में लगेगी बाल चित्रकारों की अनूठी प्रदर्शनी, बच्चे आमजनता को देंगे स्वच्छता का संदेश
नगर निगम हेरिटेज और डिजिटल बाल मेला की ओर से आयोजित किए जा रहे ‘कौन बनेगा बाल पार्षद’ अभियान के...
पुलिस की कार्रवाई : मोबाइल स्नेचिंग वारदात का पर्दाफाश, 2 शातिर आरोपी गिरफ्तार; बातों में उलझाकर छीनते थे मोबाइल
रिजिजू ने राज्यसभा में पेश किया वक्फ विधेयक : इस विधेयक से जमीन हड़पने पर लगेगी रोक, कहा- करोड़ों मुसलमानों का जीवन होगा आबाद
द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 25 के माध्यम से राजस्थान और जयपुर में आईफा जैसे आयोजनों के लिए बनेंगी संभावनाएं : दीया कुमारी
जटिल सर्जरी कर रीढ़ की हड्डी से निकाले मल्टीपल ट्यूमर्स, मरीज को मिला नया जीवन  
लॉजिस्टिक्स हब बनने की ओर अग्रसर राजस्थान : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जारी की थी राजस्थान लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2025, नीति में आकर्षक छूटों और रियायतों के प्रावधान शामिल
चांदी 1500 रुपए सस्ती और सोना 500 रुपए महंगा, जानें अब क्या है भाव