सोते हुए लोगों के मोबाइल चोरी करने वाले दो हिस्ट्रीसीटर गिरफ्तार, फोन और स्कूटी बरामद
अस्पतालों एवं बस स्टेण्डों पर रैकी कर वारदात को देते थे अंजाम
एसएमएस थाना पुलिस ने बुधवार को सोते हुए लोगों के मोबाइल चोरी करने वाले दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से सात लाख रुपए से अधिक कीमत के 43 एन्ड्रॉयड फोन और स्कूटी बरामद की है
जयपुर। एसएमएस थाना पुलिस ने बुधवार को सोते हुए लोगों के मोबाइल चोरी करने वाले दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से सात लाख रुपए से अधिक कीमत के 43 एन्ड्रॉयड फोन और स्कूटी बरामद की है। ये दोनों ही बदमाश चोरी किए मोबाइलों को क्राइम करने वाले लोगों को डिलीवर करते थे। ये जयपुर शहर में विभिन्न अस्पतालों एवं बस स्टेण्डों पर रैकी कर वारदात को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार आरोपित मोहम्मद अली (45) मोहनदास की बगीची एमडी रोड लालकोठी और खालिद (20) डीग भरतपुर हॉल एमडी रोड लालकोठी का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि एक अप्रेल 2025 को परिवादी दीपक कुमार ने रिपोर्ट दी कि 12 मार्च 2025 को मेरी मां का इलाज के लिए अस्पताल आया था, जिन्हें एडवांस आईसीयू में भर्ती कर लिया। 28 मार्च 2025 की रात को एक बजे बजे में सो गया। सुबह करीब चार बजे जगा तो मेरा मोबाइल गायब हो गया। इस रिपोर्ट पर टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात मोबाइल चोर की तलाश शुरू की गई एवं एसएमएस बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किए। इसके बाद मोहम्मद अली और खालिद को गिरफ्तार कर चोरी किए गए 43 एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किए।
तरीका वारदात
डीसीपी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वो एसएमएस अस्पताल एवं महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट, जनाना अस्पताल चांदपोल एवं बस स्टेण्ड पर रात के समय सोने वाले व्यक्तियों की रैकी कर उनकी जेबों से मोबाइल चोरी करना स्वीकार कर लिया।
Comment List