पुलिस पर जानलेवा हमले की घटना पर टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- अपराधियों के सामने सरकार ने घुटने टेके
आम जनता किस भय और दर्द से गुजर रही होगी : जूली
अजीतगढ़ में बदमाशों के पुलिस पर जानलेवा हमले की घटना पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोला है
जयपुर। अजीतगढ़ में बदमाशों के पुलिस पर जानलेवा हमले की घटना पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोला है। जूली ने कहा है कि अजीतगढ़ में बदमाशों द्वारा 5 थानों की पुलिस पर जानलेवा हमले में घायल 11 पुलिसकर्मियों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं और इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। भाजपा सरकार के 15 महीनों के जंगलराज ने यह प्रमाणित हो गया है कि अपराधियों के सामने सरकार ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए हैं l
मुख्यमंत्री उर्फ़ गृह मंत्री के शासनकाल के पिछले 15 महीनों में मालपुरा, टोंक, कुचामन और हनुमानगढ़ सहित कई जगहों पर इस तरह की घटनाएँ हो चुकी हैं। जब कानून के रखवाले ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता किस भय और दर्द से गुजर रही होगी। यह अत्यंत गंभीर विषय है, सरकार त्वरित प्रभाव से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें ताकि अपराधियो मे भय और आमजन मे विश्वास कायम हो सके।
Comment List