सरिस्का वन क्षेत्र लगी आग पर पाया काबू, 100-150 हैक्टेयर वन क्षेत्र हुआ प्रभावित
आग बुझाने में वन विभाग को काफी दिक्कतों का करना पड़ा सामना
बाघ परियोजना सरिस्का अधीन टहला रेंज के उमरी, देवरी, थांई एनीकट के सामने के पहाडी क्षेत्र में 31 मार्च को आग लग गई थी
जयपुर। बाघ परियोजना सरिस्का अधीन टहला रेंज के उमरी, देवरी, थांई एनीकट के सामने के पहाडी क्षेत्र में 31 मार्च को आग लग गई थी। दुर्गम स्थान पर होने, आवागमन के रास्ते व साधन नहीं होने से आग बुझाने में वन विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बुधवार को सुबह तक वन विभाग के स्टाफ ने आग पर काबू पाया।
इस दौरान रेंज सरिस्का, टहला, अकबरपुर, तालवृक्ष, अलवर बफर, उडनदस्ता के स्टाफ व स्थानीय व्यक्तियों ने भी सहयोग किया। वन क्षेत्र में आग लगने से लगभग 100-150 हैक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। जिसमें सूखे पत्ते, झाड, बांस व कुछ वनस्पति का नुकसान हुआ है। वहीं इसमें किसी भी वन्यजीव की क्षति नहीं हुई है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
03 Apr 2025 18:28:14
जयपुर पश्चिम के करणी विहार थाना पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है...
Comment List