परिवहन विभाग ईवी वाहन खरीदारों को सब्सिडी देगा
एनआईसी बनाएगा पोर्टल
संभवत: अप्रैल के बीच से वाहन खरीदारों की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सब्सिडी के लिए चौपहिया वाहनों में अधिकतम 20 लाख तक मूल्य के वाहन शामिल होंगे।
जयपुर। परिवहन विभाग जल्दी ही इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) वाहन खरीदारों को सब्सिडी देना शुरू करेगा। इसके लिए एनआईसी जल्दी एक पोर्टल बनाएगा। पोर्टल पर वाहन डीलर्स की ओर से वाहनों के प्रोटोटाइप दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद वाहन खरीदार सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदकों को बैंक खातों के विवरण पोर्टल पर दर्ज कराने होंगे। इससे सब्सिडी सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जा सकेगी। फिलहाल पोर्टल पर ओईएम के रजिस्ट्रेशन का काम किया जा रहा है। संभवत: अप्रैल के बीच से वाहन खरीदारों की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सब्सिडी के लिए चौपहिया वाहनों में अधिकतम 20 लाख तक मूल्य के वाहन शामिल होंगे। एक हजार निजी इलेक्ट्रिक कार के लिए 30 से 50 हजार रुपए सब्सिडी, एक हजार व्यावसायिक इलेक्ट्रिक चौपहिया के लिए 30 से 50 हजार सब्सिडी, दो हजार इलेक्ट्रिक मैक्सी कैब या ई मालवाहक के लिए 30 से 50 हजार सब्सिडी, दो हजार रेट्रोफिट वाहनों के लिए 15 हजार रुपए तक सब्सिडी, 500 ई-बस के लिए बैटरी क्षमता अनुसार एक से पांच लाख रुपए तक सब्सिडी और 200 रेट्रोफिट बसों के लिए ढाई लाख रुपए तक सब्सिडी मिलेगी। सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को एसजीएसटी का सौ प्रतिशत पुनर्भरण होगा, हालांकि इसमें निर्धारित संख्या तक के वाहन शामिल किए जाएंगे। एक लाख इलेक्ट्रिक दुपहिया के लिए एसजीएसटी का पुनर्भरण होगा। स्थिर बैटरी वाले दुपहिया के लिए पांच से दस हजार रुपए सब्सिडी मिलेगी।
Comment List