सब्जीमंडी फायर स्टेशन हुआ जर्जर, बरसात में हादसे का खतरा

ना नया भवन बना, ना हुआ रिनोवेशन : निगम उत्तर भवन के साथ बनना था नया फायर स्टेशन

सब्जीमंडी फायर स्टेशन हुआ जर्जर, बरसात में हादसे का खतरा

प्लास्टर गिरने और पानी टपकने से रात में रहना मुश्किल हो जाता है।

कोटा।  गर्मी के सीजन में ही नहीं पूरे साल आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए काम करने वाले फायर अनुभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने की उचित व्यवस्था तक नहीं है। जिससे उन्हें खतरे के साए में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। नगर निगम कोटा उत्तर क्षेत्र में स्थित है सब्जीमंडी फायर स्टेशन। पूर्व में ’वाला तोप के पास पुरानी सब्जीमंडी एरिया में स्थित इस फायर स्टेशन का भवन काफी पुराना है। जिससे यह कई जगह से जर्जर हो चुका है। कहीं से छत का प्लास्टर उखड़ा हुआ है तो कहीं प्लास्टर गिरने के कगार पर है। कहीं से बरसात में पानी टपकता रहता है तो कहीं बरसात में सीलन आ जाती है। आपात कालीन सेवा होने से यहां फायर अनुभाग के अधिकारी 24 घंटे काम करते है। उन फायरमैन व चालक के साथ ही यहां नगर निगम कोटा उत्तर के गोताखोर भी रहते है। तीन पारियों में गोताखोर भी यहां ड्यूटी करते है। ऐसे में उनके लिए भी रात के समय में कभी भी हादसा होने का खतरा बना हुआ है। कर्मचारियों ने बताया कि सबसे अधिक खतरा बरसात के समय में रहता है। जब प्लास्टर गिरने और पानी टपकने से रात में रहना मुश्किल हो जाता है।  गोताखोरों के बैठने की जगह छत का प्लास्टर खराब हो रहा है। 

निगम भवन के साथ बनना था नया
फायरमेन ने बताया कि यह भवन पुराना होने से जर्जर हो रहा है। पूर्व में इसकी मरम्मत करवाई जानी थी। लेकिन पिछली सरकार के समय में इसके पास ही अतिक्रमण मुक्त करवाई गई जमीन पर कोटा उत्तर निगम का भवन बनना था। उसके साथ ही फायर स्टेशन का भवन भी नया बनाने की बात थी। लेकिन सरकार बदलने के बाद नए भवन की योजना तो निरस्त हो गई। ऐसे में फायर स्टेशन भी न तो नया बना और न ही इसका रिनोवेशन हो सका।  फायर अनुभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसके रिनोवेशन का प्रस्ताव तो बनाकर दिया हुआ है। 

इनका कहना है
सब्जीमंडी स्थित फायर स्टेशन का नया भवन बनना है। इस पुराने भवन को ढहाकर उसके स्थान पर ही नया भवन बनेगा। इसका प्रस्ताव सरकार को भेजा था। वहां से सैद्रांतिक सहमति मिल चुकी है। हुडको से लोन के लिए आवेदन भी कर दिया है। वहां से राशि मिलते ही इसका काम किया जाएगा। उससे पहले कंसलटेंट आकर इसके पूरे प्रोजेक्ट को देखेंगे। इसके साथ ही पुरानी सब्जीमंडी में अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई जगह पर पार्किंग बनाने की योजना है। इस पर करीब 100 से 150 करोड़ का खर्चा होगा।  फायर स्टेशन का नया भवन बनने से पुराने भवन का रिवोवेशन व मरम्मत नहीं करवाई गई है। 
- अशोक त्यागी, आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर 

Post Comment

Comment List

Latest News

धौलपुर लिफ्ट और कालीतीर परियोजनाओं के लिए 950 करोड़ का प्रावधान, तेजी पर कार्य धौलपुर लिफ्ट और कालीतीर परियोजनाओं के लिए 950 करोड़ का प्रावधान, तेजी पर कार्य
इस योजना में अब तक 171 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं, जबकि कुल 197.94 करोड़ रुपए व्यय कर...
मध्य प्रदेश में हादसा : सफाई के लिए कुएं में गए लोग दलदल में फंसे, 8 ग्रामीणों की मौत
मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार, मोबाइल झपट्टे से छीनकर स्कूटी से फरार होकर देते हैं वारदात को अंजाम
असर खबर का - अब पानी में ही मगरमच्छ को दबोचेगा वन्यजीव विभाग
राजकार्य में लापरवाही पर अधीक्षण अभियंता को पद से हटाया, सीसीए नियम 1958 के तहत होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती : परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव, कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान जीके का वेटेज किया 41 फीसदी
अंडमान के प्रतिबंधित इलाके में घुसा अमेरिकी नागरिक : 3 दिन की हिरासत में, पुलिस ने जब्त किया कैमरा