असर खबर का - दरा रेलवे फ्लाई ओवर पर सड़क की मरम्मत का काम शुरू
दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया विभाग
नेशनल हाइवे-52 पर स्थित इस फ्लाई ओवर की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
दरा स्टेशन। नेशनल हाइवे-52 कोटा-झालावाड़ सड़क मार्ग पर स्थित दरा के रेलवे फ्लाई ओवर की सड़क मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि दैनिक नवज्योति में इस मामले को उठाते हुए 13 मार्च के अंक प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे-52 पर स्थित इस फ्लाई ओवर की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। सड़क जगह-जगह से बिल्कुल जर्जर हो चुकी थी। एनएचएआई ने जहां-जहां सड़क खराब थी वहां पर खुदाई करवा दी थी। काम शुरू नहीं किया था। जिससे वाहन चालकों और बाइक सवार यात्रियों को हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता था।
एनएच 52 पर स्थित दरा की रेलवे पुलिया पर कोटा की ओर जाने वाले रास्ते मे जहां-जहां पुलिया में गड्डे हैं, उनको दुरुस्त किया जाएगा।
-दशरथ सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, एनएचएआई
मैं रोजाना बाइक से कोटा जाता हूं। रात्रि के समय पुलिया पर जर्जर सड़क के कारण दिक्कत होती थी। मामले को प्रमुखता के साथ उठाने के लिए दैनिक नवज्योति को धन्यवाद देता हूं।
-देवकिशन गुर्जर, ग्रामीण
सप्ताह में दो-तीन चक्कर कोटा के लग जाते हैं। कार से रात्रि के समय परेशानी होती थी।
-गुलाब नामा, ग्रामीण
Comment List