भक्तों की राह में उधड़ी सड़क और कदम-कदम पर गड्ढे, 20 दिन से बंद है निर्माण कार्य

बीजासन माता मंदिर की सड़क खुदी है

भक्तों की राह में उधड़ी सड़क और कदम-कदम पर गड्ढे,  20 दिन से बंद है निर्माण कार्य

नवरात्र में माता के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय नागरिकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।

इंद्रगढ़। इन्द्रगढ़ के प्रसिद्ध बीजासन माता मंदिर पर नवरात्र में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों से पहले ही कठिन परीक्षा से गुजरना होगा। मंदिर की ओर जाने वाली सडक का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना था जिसको लेकर बड़ तिराहे से नवीन सड़क तक का एक छोटा सा टुकड़ा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 20 दिन पहले ही खुदवा दिया गया है लेकिन इस टुकड़े का निर्माण कार्य अभी तक भी शुरू नहीं किया गया है।जिसके चलते आने जाने वाले वाहन चालकों के साथ पैदल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इन्द्रगढ़ माताजी रोड के बड़ तिराहे से लेकर माताजी तक सÞडक निर्माण कार्य करना प्रस्तावित है। जिसका एक हिस्सा जैन नसिया मंदिर से माताजी चौराहे तक बने दरवाजे का कार्य पूरा कर दिया गया है परंतु विभाग द्वारा बड़ तिराहे से दरवाजे तक की सड़क को खोद दिया गया है और निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। जिसके चलते नवरात्र में माता के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय नागरिकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।

इधर, दुर्घटना को न्यौता
 वहीं बृज वाटिका के आगे भी सड़क के किनारे पाइप लाइन के चलते एक बड़ा गड्ढा कर दिया गया है। जिसको भरकर रोड के ऊपर ही बहुत सारी मिट्टी डालकर बहुत बडा स्पीड़ ब्रेकर सा बना दिया गया है तथा सड़क के दोनो ंऔर मिट्टी के ढेर लगा दिए गए है। सड़क के दोनों और खाई भी खोद दी गई है। जिससे भी वाहन चालको को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है तथा वाहनों को नुकसान होने के साथ दुर्घटना का अंदेशा भी बना हुआ है। 

नए सीसी रोड की तराई में अनियमितता
बताया जाता है कि जैन नसिया मंदिर से माताजी के दरवाजे तक विभाग द्वारा बनाये गये सीसी रोड की ठीक तरीके से तराई भी नहीं हो पाई है। जिसके चलते नई सडक का ज्यादा समय तक टिक पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है। 

इनका कहना है
नई सड़क निर्माण के लिए खोदी गई थी परंतु होली का त्यौहार आने से संवेदक व मजदूर छुट्टी पर चले गए हंै। एक दो दिन में निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा तथा नवरात्रा से पहले ही निर्माण पूरा कर जनता के साथ श्रद्धालुओं को भी राहत प्रदान कर दी जाएगी।
- इन्द्रजीत, कार्यपालक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग इन्द्रगढ़

Read More हनुमान बेनीवाल ने की एसआई भर्ती प्रकरण में आंदोलन की घोषणा : भाजपा सरकार पर कसा तंज, कहा- मुख्यमंत्री को पांच बार धमकी मिलने से वे घबराए हुए 

Post Comment

Comment List

Latest News

अशोक गहलोत की सरकार से मांग : उधवानी के परिजनों को मिले 50 लाख रुपए का मुआवजा, आश्रित को मिले संबल  अशोक गहलोत की सरकार से मांग : उधवानी के परिजनों को मिले 50 लाख रुपए का मुआवजा, आश्रित को मिले संबल 
इस वारदात के पीड़ित परिवार को संबल देने के लिए हमारी सरकार ने 50 लाख रुपये मुआवजा एवं उनके दोनों...
तालाब में गहरे पानी में डूबे बच्चे, 3 बच्चों की मौत
इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर में छात्रों ने लिया भाग, उच्च शिक्षा के विविध मार्गों की ली जानकारी 
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव, लाल निशान पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी 
मध्य प्रदेश में आसमान से गिरी गोले जैसी वस्तु : मकान ध्वस्त, 10 फुट गहराई में धंसी अज्ञात वस्तु
एलओआई धारक अनुमोदन के लिए माइनिंग प्लान करें प्रस्तुत, रविकान्त ने कहा- ऑक्शन खानों को परिचालन में लाने के लिए सरकार गंभीर
अफगानिस्तान में ढही मकान की छत, पार्टी के लिए इकट्टा हुए 2 बच्चों की मौत