केंद्र और राज्य सरकार संजीवनी सोसायटी पीड़ितों को दिलाएं न्याय : सोसायटी ने कई राज्यों में आमजन की कमाई को लूटा, गहलोत ने कहा- मोदी एवं भजनलाल वित्तीय अनियमितताओं पर लें संज्ञान
सोसाइटियों के पीड़ितों को न्याय दिलवाने की कार्रवाई करें
इसके अलावा लगभग 22 बीघा जमीन को पिछले दिनों बाजार दर से एक चौथाई कीमत पर नीलाम कर दिया गया। यह दिखाता है कि भाजपा के नेता एवं राज्य सरकार के अधिकारी मिलकर निवेशकों के साथ अन्याय कर रहे हैं।
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र और राज्य सरकार से मांग की है कि आदर्श संजीवनी सोसायटी के पीड़ितों को न्याय दिलाएं। गहलोत ने कहा कि आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों में आमजन से ठगी की एवं उनकी मेहनत की कमाई को लूटा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस लूट की कमाई से अर्जित की गई कई संपत्तियों को अटैच किया, जिससे कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर निवेशकों को उनकी राशि लौटाई जा सके। ऐसा जानकारी में आया है कि 8 अप्रैल 2019 को आदर्श सोसायटी की संपति अटैच करने के बाद 2024 एवं 2025 में बिना प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अनुमति के सिरोही के अधिकारियों ने कई जमीनों का नामांतरण अवसायक (लिक्विडेटर ) के नाम पर खोल दिया।
इसके अलावा लगभग 22 बीघा जमीन को पिछले दिनों बाजार दर से एक चौथाई कीमत पर नीलाम कर दिया गया। यह दिखाता है कि भाजपा के नेता एवं राज्य सरकार के अधिकारी मिलकर निवेशकों के साथ अन्याय कर रहे हैं। इसी प्रकार, राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद संजीवनी सोसाइटी मामले की जांच भी लगभग रुक सी गई है और कई आरोपियों को एसओजी अब आरोपी ही नहीं मान रही है। पीएम नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह करता हूं कि आदर्श सोसाइटी के मामले में की जा रहीं इन वित्तीय अनियमितताओं पर संज्ञान लें एवं राजस्थान में आदर्श, संजीवनी जैसी सोसाइटियों के पीड़ितों को न्याय दिलवाने की कार्रवाई करें।
Comment List