पीएम मोदी ने दी राजस्थान दिवस की बधाई, कहा- विकसित राजस्थान के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु हमारी सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध
नया राजस्थान देश में विकास, समृद्धि व नवाचार का अग्रणी प्रतीक बना
पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान दिवस पर कहा की अद्भुत साहस और पराक्रम के प्रतीक प्रदेश राजस्थान के अपने सभी भाई-बहनों को राजस्थान दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं
जयपुर। पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान दिवस पर कहा की अद्भुत साहस और पराक्रम के प्रतीक प्रदेश राजस्थान के अपने सभी भाई-बहनों को राजस्थान दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। यहां के परिश्रमी और प्रतिभाशाली लोगों की भागीदारी से यह राज्य विकास के नित-नए मानदंड गढ़ता रहे और देश की समृद्धि में अमूल्य योगदान देता रहे, यही कामना है।
राजस्थान दिवस पर पीएम मोदी की बधाई पर सीएम भजनलाल ने कहा की यह आपके कुशल मार्गदर्शन का ही सुफल है कि आज नए भारत का नया राजस्थान देश में विकास, समृद्धि व नवाचार का अग्रणी प्रतीक बना है। आपके दूरदर्शी नेतृत्व से प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर रहा है। विकसित राजस्थान के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु हमारी सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
Comment List