जयपुर में पेट्रोल पंप पर डीजल लूट, बिना भुगतान किए कार सवार फरार
ऑनलाइन पेमेंट करने का नाटक करने लगा था युवक
जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर डीजल लूटकर भागने का मामला सामने आया है
जयपुर। जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर डीजल लूटकर भागने का मामला सामने आया है। एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार में आए पांच लोग टैंक फुल करवाकर बिना भुगतान किए फरार हो गए। उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट करने की एक्टिंग कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
करधनी के खोरा बीसल निवासी दीपक डागर ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनके जयरामपुरा रोड स्थित डागर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर यह घटना 23 मार्च की शाम करीब 4:40 बजे हुई। एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार पंप पर आई, जिसमें ड्राइवर सहित कुल पांच लोग सवार थे। उन्होंने टैंक फुल करने के लिए कहा, जिसके बाद कर्मचारी मदन ने डीजल भरना शुरू किया।
इस दौरान कार में कंडक्टर सीट पर बैठा एक युवक नीचे उतरा और ऑनलाइन पेमेंट करने का नाटक करने लगा। वह मोबाइल हाथ में लेकर ऐसे दिखाने लगा मानो वह पेमेंट कर रहा हो। जब टैंक फुल हुआ, तो कार में 3,880 रुपये का डीजल भर चुका था। लेकिन जैसे ही कर्मचारी ने नोजल हटाया, ड्राइवर ने तेजी से कार भगा दी। कर्मचारी और पेट्रोल पंप के अन्य लोग पीछा करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे।
पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इसके आधार पर करधनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार व उसके मालिक की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Comment List