रणवीर का माफी नामा : कांतारा में दिखाई गईं देवी को कहा था भूत, कहा- मैंने किसी का दिल दुखाया है, तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं
वेंट का वीडियो सामने आने के बाद काफी हंगामा
रणवीर सिंह ने गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में स्टेज से कांतारा चैप्टर 1 के एक्टर ऋषभ शेट्टी की परफॉर्मेंस की तारीफ की थी। इस दौरान उन्होंने फिल्म में दिखाई गई देवी को महिला भूत बता दिया था और ऋषभ शेट्टी के एक्ट की मजाकिया अंदाज़ में नकल भी की थी। इसके बाद से बवाल मचा हुआ था और आरोप लग रहा था कि रणवीर ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
मुंबई। रणवीर सिंह ने गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में स्टेज से कांतारा चैप्टर 1 के एक्टर ऋषभ शेट्टी की परफॉर्मेंस की तारीफ की थी। इस दौरान उन्होंने फिल्म में दिखाई गई देवी को महिला भूत बता दिया था और ऋषभ शेट्टी के एक्ट की मजाकिया अंदाज़ में नकल भी की थी। इसके बाद से बवाल मचा हुआ था और आरोप लग रहा था कि रणवीर ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। इस मामले में रणवीर ने खुद सफाई देते हुए माफी मांगी है। रणवीर सिंह ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस मामले में एक बयान जारी किया।अपने सफाई और माफीनामे में रणवीर सिंह लिखते हैं, मेरी मंशा सिर्फ फिल्म में ऋषभ के शानदार काम को हाईलाइट करने की थी। मैं जानता हूं कि उन्होंने जिस तरह से वो सीन किया है, उसे करना कितना मुश्किल होता है, इसके लिए मेरे दिल में उनको लेकर बहुत सम्मान है। रणवीर सिंह ने आगे लिखा मैं हमेशा से अपने देश की तमाम संस्कृतियों, परंपराओं और आस्थाओं का सम्मान करता रहा हूं।
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है, तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं। बता दें रणवीर फेस्टिवल में ऋषभ शेट्टी को देखते ही वो काफी एक्साइटेड हो गए। इस दौरान रणवीर वहीं पर ऋषभ के सामने ही फिल्म में दिखाई गई चावुंडा (चामुंडा) देवी एक्ट कर के दिखाया। हालांकि जैसे ही उन्होंने नकल करनी शुरू की, ऋषभ ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया।लेकिन रणवीर रुके नहीं उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में खा ऋषभ मैंने इसे (कांतारा) थिएटर में देखा।आपने शानदार परफॉर्मेंस दी। खासकर तब जब फीमेल घोस्ट (महिला भूत) आपके शरीर में आती है। वो परफॉर्मेंस, वो एक शॉट बेहद शानदार था। इस इवेंट का वीडियो सामने आने के बाद काफी हंगामा हुआ था। जिसके लिए रणवीर को माफी मांगनी पडी।

Comment List