राजस्थान दिवस के अवसर पर संरक्षित स्मारकों और संग्रहालय में पर्यटकों को दिया जा रहा निशुल्क प्रवेश, पर्यटकों का मन मोह रही लोक कलाकारों की विभिन्न प्रस्तुतियां रही
आने वाले पर्यटकों का तिलक लगाकर किया जा रहा स्वागत
राजस्थान दिवस के अवसर पर रविवार को पुरातत्व विभाग के संरक्षित स्मारकों और संग्रहालय में आने वाले पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है
जयपुर। राजस्थान दिवस के अवसर पर रविवार को पुरातत्व विभाग के संरक्षित स्मारकों और संग्रहालय में आने वाले पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। यहां आने वाले पर्यटकों का तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है। राजस्थानी लोक कलाकारों की विभिन्न प्रस्तुतियां पर्यटकों का मन मोह रही हैं।
शहर के आमेर महल, हवामहल स्मारक, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय, नाहरगढ़ दुर्ग, जंतर मंतर सहित अन्य स्मारकों में पर्यटकों की रौनक़ देखने को मिल रही है। आमेर महल के अधीक्षक डॉ राकेश छोलक ने बताया कि राजस्थान दिवस के मौक़े पर यहां पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। लोक कलाकारों की ओर से लोक प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। हवामहल अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने बताया कि आज यहां पर्यटकों की अच्छी संख्या देखने को मिल रही है।
Comment List