असर खबर का - नाहरगढ़ में बिजली बिल भुगतान के बाद हुआ जल संकट खत्म, ग्रामीणों को राहत
आपसी सहयोग से पैसे एकत्रित कर ग्रामीणों ने दिखाई एकजुटता
कुछ समय पूर्व नाहरगढ़ में बिजली बिल भुगतान में देरी के कारण नल कनेक्शन काटे जाने की खबर के बाद ग्रामीणों ने एकजुटता का परिचय देते हुए समस्या का समाधान निकाला है।
नाहरगढ़। कुछ समय पूर्व नाहरगढ़ में बिजली बिल भुगतान में देरी के कारण नल कनेक्शन काटे जाने की खबर के बाद ग्रामीणों ने एकजुटता का परिचय देते हुए समस्या का समाधान निकाला है। 28 मार्च को दैनिक नवज्योति में खबर के प्रकाशन के बाद हरकत में आते हुए ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से पैसे एकत्रित किए और बिजली विभाग को आंशिक भुगतान किया। जिसके परिणामस्वरूप जल आपूर्ति की समस्या में कमी आई है। बिजली बिल का भुगतान नहीं होने के कारण नाहरगढ़ में नल कनेक्शन काट दिए गए थे, जिससे ग्रामीणों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर 28 मार्च को दैनिक नवज्योति ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसने ग्रामीणों और संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया।
खबर प्रकाशित होने के बाद ग्राम नाहरगढ़ के निवासियों ने आपसी बातचीत और सहयोग से धनराशि जुटाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दिया। जिसके फलस्वरूप बिजली विभाग को आंशिक भुगतान किया गया। इस भुगतान के बाद, विभाग ने कुछ नल कनेक्शनों को बहाल कर दिया है। जिससे ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति में थोड़ी राहत मिली है। ग्रामीणों ने इस पहल पर कहा कि एकजुटता में बड़ी शक्ति होती है और यह साबित हो गया है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि जल्द ही शेष राशि का भुगतान भी कर दिया जाएगा और सभी नल कनेक्शन पूरी तरह से चालू हो जाएंगे। जिससे पानी की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।
Comment List