स्थानीय निकाय चुनाव : मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक 20 मार्च को होगी, वार्डों के पुनर्गठन, परिसीमन और अन्य तकनीकी पहलुओं पर होगी चर्चा; झाबर सिंह खर्रा करेंगे बैठक की अध्यक्षता
बैठक में अन्य मंत्री भी शामिल होंगे
निकाय चुनावों को लेकर सरकार की गठित मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक 20 मार्च को आयोजित होगी
जयपुर। निकाय चुनावों को लेकर सरकार की गठित मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक 20 मार्च को आयोजित होगी। यह बैठक यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की अध्यक्षता में विधानसभा भवन में दोपहर एक बजे होगी। बैठक में अन्य मंत्री भी शामिल होंगे। इस समिति का मुख्य उद्देश्य "वन स्टेट, वन इलेक्शन" के तहत वार्डों के पुनर्गठन और परिसीमन प्रक्रिया की निगरानी करना है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने निकाय चुनावों को व्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए इस उप समिति का गठन किया है। समिति की यह बैठक निकाय चुनावों की रणनीति और परिसीमन प्रक्रिया की दिशा तय करने के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में वार्डों के पुनर्गठन, परिसीमन और अन्य तकनीकी पहलुओं पर चर्चा होगी। यह प्रक्रिया स्थानीय प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Comment List