चौकन्ना कैदी-लापरवाह पुलिस : सोती रही पुलिस, हथकड़ी समेत कैदी ट्रेन से फरार
पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड
ट्रेन जब बीकानेर जंक्शन से पहले कानासर गांव के निकट पहुंची थी तब पुलिसकर्मियों को बंदी के फरार होने का पता चला।
बीकानेर। अवध-आसाम एक्सप्रेस में हरियाणा में चोरी के मामले में कैदी को पेशी करा कर ट्रेने से जा रहे पुलिसकर्मियोंं को सोता देख कैदी के हथकड़ी समेत फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। इधर कार्य में गम्भीर लापरवाही को देख आईजी ने पांच पुलिसकर्मियोंं को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही घटना की जांच के आदेश दिए हैं। आईजी पुलिस ओमप्रकाश पासवान ने इस मामले में ट्रेन में सवार पुलिस लाइन के एक हैड़ कांस्टेबल सहित पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। साथ ही इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने बंदी को पकड़ने के लिए जिले में नाकेबंदी कराई है। बीकानेर आईजी ने बताया कि बंदी आकाश को अवध-आसाम एक्सप्रेस से हरियाणा से बीकानेर लाया जा रहा था। रास्ते में पुलिसकर्मी सो गए। आकाश ने पुलिसकर्मियों के नींद में होने का फायदा उठाया और हथकड़ी उठाकर फ रार हो गया। ट्रेन जब बीकानेर जंक्शन से पहले कानासर गांव के निकट पहुंची थी तब पुलिसकर्मियों को बंदी के फरार होने का पता चला।
बंदी पर चोरी के दो मामले दर्ज
जानकारी के अनुसार फरार बंदी पर चोरी के दो मामले दर्ज है। इनमें एक मामला पिलानी व दूसरा चूरू कोतवाली का है। दोनों मामलों में आकाश को सजा हुई थी। इसके साथ ही उस पर हरियाणा में भी चोरी का मामला है। जिसकी पेशी के लिए उसे हरियाण ले जाया गया था।
Comment List