मध्य प्रदेश में हादसा : सफाई के लिए कुएं में गए लोग दलदल में फंसे, 8 ग्रामीणों की मौत
बाहर नहीं आ सके
ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए उतरे। ये सभी ग्रामीण कुएं में फंस गए और बाहर नहीं निकल सके। यह कुआं काफी गहरा है और इसमें बहुत गाद भी जमा है।
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के छैगांव-माखन थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक पुराने कुएं की सफाई के लिए गए 8 ग्रामीणों की मौत हो गई। सभी के शव देर रात तक कुएं से निकाल लिए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोंडावत गांव में एक पुराने कुएं की सफाई करने उतरे आठ लोग दलदल में फंस गए, जो बाहर नहीं आ सके। देर रात तक चले राहत एवं बचाव कार्य के तहत सभी आठ लोगों के शव कुएं से निकाल लिए गए। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने आठ लोगों के मरने की पुष्टि की है। इनकी पहचान राकेश पटेल, अनिल पटेल, अजय पटेल, शरण पटेल, वासुदेव पटेल, गजानन पटेल, अर्जुन पटेल और मोहन पटेल के रूप में हुई है। इनकी उम्र 23 से लेकर 53 वर्ष के बीच है।
गणगौर को विसर्जित करना था
पुलिस ने कहा कि गणगौर पर्व के कारण गणगौर को कुएं में विसर्जित करना था। इसके पहले चार ग्रामीण कुएं की सफाई के लिए कुए में उतरे। काफी देर तक वापस नहीं आने और इनके संकट में होने के चलते चार और ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए उतरे। ये सभी ग्रामीण कुएं में फंस गए और बाहर नहीं निकल सके। यह कुआं काफी गहरा है और इसमें बहुत गाद भी जमा है।
जहरीली गैस रिसाव की आशंका
यह भी आशंका है कि कुएं से जहरीली गैस का रिसाव हुआ हो और इसके कारण दम घुटने से ग्रामीणों की मौत हुई हो। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इनकी मृत्यु का सही कारण पता लगने की उम्मीद है।
Comment List