धनबाद में भीषण हादसा : 5 इलाकों में गैस रिसाव से 2 दर्जन से ज्यादा लोग बीमार, बचाव कार्य जारी
धनबाद में गैस रिसाव से हड़कंप
धनबाद के केंदुआ इलाके में जमीनी गैस रिसाव से अफरा-तफरी मच गई। घटना से लगभग 1000 से अधिक की आबादी प्रभावित हुई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। सभी प्रभावितों का पास के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
धनबाद। धनबाद के केंदुआ से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यहां जमीनी गैस रिसाव होने के कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस हादसे के कारण करीब 1000 से ज्यादा आबादी वाला इलाका प्रभावित हुआ और करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए, जिनका पास ही नीजि अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद बीसीसीएल की सेफ्टी टीम मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू की। हालांकि, अभी तक हादसे का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है। इस मामले के बारे में बीसीसीएल की तरफ से कुछ नहीं बताया गया है। वहीं, स्थानीय पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है।

Comment List