लाडपुरा चौराहे के समीप हादसा : चार वाहनों में लगी आग, जिंदा जला बल्कर का चालक; मची अफरा-तफरी

तेज रफ्तार बल्कर ने मारी दो बल्कर और दो टैंकरों में टक्कर

लाडपुरा चौराहे के समीप हादसा : चार वाहनों में लगी आग, जिंदा जला बल्कर का चालक; मची अफरा-तफरी

भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग स्थित लाडपुरा चौराहे के निकट शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार बल्कर ने दो बल्कर व दो टैंकर को टक्कर मार दी

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग स्थित लाडपुरा चौराहे के निकट शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार बल्कर ने दो बल्कर व दो टैंकर को टक्कर मार दी। भीषण दुर्घटना में चारों वाहनों में आग लग गई। इनमें से दो वाहन पूरी तरह जबकि दो वाहन आधे जल गए, वहीं एक बल्कर का चालक जिंदा जल गया। हादसे  से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार काटूंदा मोड क्षेत्र में महाराणा फैक्ट्री के नजदीक एक एलपीजी गैस टैंकर पलट गया। इसकी सूचना रात 11 बजे मांडलगढ़ पुलिस को मिली। एलजीपी टैंकर से कोई हादसा न हो, इसके लिए मांडलगढ़ व चित्तौडगढ़ जिले की बस्सी पुलिस ने कोटा-चित्तौडगढ़ राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों को लाडपुरा से भीलवाड़ा और काटूंदा मोड से डायवर्ट करवा दिया। इस बीच, शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे एक टैंकर कोटा की ओर से आया, जो चित्तौडगढ़ डिपो से तेल भरने जा रहा था। इस टैंकर को भी डायवर्ट मार्ग बीगोद भीलवाड़ा की ओर से रवाना किया।

यह टैंकर लाडपुरा पुलिया के नीचे से घूमने के लिए रुका, तभी पीछे से एक सीमेंट बल्कर आया, जो टैंकर के पीछे आकर रुक गया। इसके अलावा रुके टैंकर के आगे पहले से एक टैंकर खड़ा था। ये वाहन घूमते इससे पहले ही कोटा की ओर से एक और बल्कर वाहन आया जो तेज गति में था। चालक ने बल्कर के ब्रेक लगाए, तभी बल्कर के टायर में आग लग गई। बल्कर आगे खड़े बल्कर और टैंकर से जा भिड़ा। जिससे आगे वाला टैंकर पहले से खड़े टैंकर से जा टकराया। चार वाहनों की भिड़ंत के बाद बल्कर में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते-देखते बल्कर और टैंकर आग की लपटों से घिर गए। जिस बल्कर के टायर में आग लगी, उसका चालक अंदर ही फंस गया। जो बाद में अंदर ही जिंदा जल गया। हाईवे पर जाम भी लग गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया और यातायात सुचारू करवाया। आग पर काबू पाने के बाद जले चालक का शव मिला। मृतक की पहचान फूलजी की खेड़ी निवासी शंभूलाल पुत्र घीसालाल धाकड़(45) के रूप में हुई है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
घने कोहरे और खराब दृश्यता से दिल्ली, चंडीगढ़ व पटना समेत कई हवाई अड्डों पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं। एयर...
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत
एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों की महापंचायत, फैक्ट्री हटने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान
दिल्ली प्रदूषण संकट पर लोकसभा में आज होगी चर्चा, प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी शुरूआत