जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी : पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन, ई-मेल में लिखा- 3:30 बजे फटेगा बम
बम की तलाश के लिए व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम जयपुर कलेक्ट्रेट पहुंची और पूरे परिसर को खाली कराया गया।
जयपुर। जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। यह धमकी मेल के जरिए दी गई, जिसमें बताया गया कि दोपहर 3:30 बजे कलेक्ट्रेट में बम ब्लास्ट होगा। धमकी भरा यह मेल आज सुबह 7:15 बजे जयपुर कलेक्टर को भेजा गया था। कलेक्टर ने तत्काल इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी और फिर 10:30 बजे पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम जयपुर कलेक्ट्रेट पहुंची और पूरे परिसर को खाली कराया गया।
सुरक्षा एजेंसियों का सर्च ऑपरेशन जारी
धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वायड (BDS), एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (ATS), डॉग स्क्वायड और सिविल डिफेंस की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर तैनात कर दी गईं। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार खुद इस पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में बम की तलाश के लिए व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
साइबर टीम कर रही है जांच
पुलिस और साइबर क्राइम टीम मेल भेजने वाले शख्स की पहचान करने में जुटी है। शुरुआती जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह मेल कहां से भेजा गया और इसके पीछे कौन लोग हो सकते हैं। पुलिस इसे महज अफवाह मानकर नहीं चल रही, बल्कि पूरी सतर्कता बरत रही है।
कलेक्ट्रेट परिसर में दहशत, अफवाहों से बचने की अपील
बम की धमकी मिलने के बाद कलेक्ट्रेट में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों और आम लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन को अपना काम करने दें। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। इस मामले को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार अलर्ट मोड में हैं। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह धमकी महज अफवाह थी या इसके पीछे कोई गंभीर साजिश थी।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List