भजनलाल शर्मा ने लागू की राजस्थान टेक्सटाइल एण्ड अपैरल पॉलिसी-2025 : प्रदेश में गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग के नए दौर की शुरूआत, बदलते वैश्विक परिदृश्य में वस्त्र निर्यातकों के लिए गेम चेंजर साबित होगी नई नीति

10 वर्षों तक एसेट क्रिएशन इंसेंटिव, स्टांप व विद्युत ड्यूटी में सौ फीसदी रियायत

भजनलाल शर्मा ने लागू की राजस्थान टेक्सटाइल एण्ड अपैरल पॉलिसी-2025 : प्रदेश में गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग के नए दौर की शुरूआत, बदलते वैश्विक परिदृश्य में वस्त्र निर्यातकों के लिए गेम चेंजर साबित होगी नई नीति

राजस्थान राज्य से होने वाले कुल निर्यात की शीर्ष पांच वस्तुओं में शामिल वस्त्र उद्योग प्रदेश की अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ है

जयपुर। राजस्थान राज्य से होने वाले कुल निर्यात की शीर्ष पांच वस्तुओं में शामिल वस्त्र उद्योग प्रदेश की अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ है। प्रदेश में ‘फाइबर से फैशन तक’ के विजन के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रदेश में ‘राजस्थान टेक्सटाइल एण्ड अपैरल पॉलिसी-2025’ लागू की है। यह नीति प्रदेश को आधुनिक टेक्सटाइल एवं अपैरल विनिर्माण के नए केन्द्र के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण पहल साबित होगी। अमेरिका द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किए जाने के बाद बदलते वैश्विक परिदृश्य में राजस्थान के वस्त्र निर्यातकों के लिए यह नीति गेम चेंजर भी साबित होने जा रही है। 

राजस्थान टेक्सटाइल एण्ड अपैरल पॉलिसी-2025 में निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश में पहली बार गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को भी शामिल किया गया है। साथ ही इस नीति में प्राकृतिक एवं कृत्रिम फाइबर के उत्पादन को बढ़ाने से लेकर तकनीकी टेक्सटाइल्स और वस्त्र विनिर्माण, हैण्डलूम, ऊन प्रसंस्करण, चमड़े के उत्पाद, फुटवियर जैसे संबंधित क्षेत्रों को भी समाहित किया गया है। इस नीति में टेक्सटाइल उद्यमियों के लिए कच्चे माल की उपलब्धता, कुशल कार्यबल, पर्यावरणीय चुनौतियां के समाधान व लॉजिस्टिक्स सहित आधारभूत सुविधाओं के विकास और निर्यात प्रोत्साहन के लिए पर्याप्त और आकर्षक वित्तीय इन्सेंटिव्स के प्रावधान किए गए हैं। 

नई राजस्थान टेक्सटाइल एवं अपैरल पॉलिसी के तहत जहां एक ओर वस्त्र व परिधान क्षेत्र के उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए 10 वर्षों तक 80 करोड़ रूपये वार्षिक तक का एसेट क्रिएशन इंसेंटिव, भूमि/भवन क्रय या लीज पर स्टांप ड्यूटी व पंजीकरण शुल्क में 100 प्रतिशत छूट, बिजली उपभोग पर 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी छूट प्रदान की जाएगी।

वहीं पर्यावरणीय समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस नीति में ग्रीन सॉल्यूशन इंसेंटिव के तहत 12.5 करोड़ रूपये तक 50 प्रतिशत, अक्षय ऊर्जा संयंत्रों के लिए बैंकिंग, व्हीलिंग व ट्रांसमिशन शुल्क का 100 प्रतिशत, पेटेंट/कॉपीराइट लागत का 50 प्रतिशत एवं भूमि रूपांतरण शुल्क का 100 प्रतिशत पुनर्भरण के प्रावधान किए गए हैं। इसी तरह निर्यात इकाइयों को फ्रेट चार्ज पर 25 प्रतिशत तथा कार्मिक प्रशिक्षण लागत का 50 प्रतिशत पुनर्भरण का प्रावधान किया गया है। 

Read More गैंगस्टरों-साइबर ठगों की हैंचमेन के जरिए कॉलिंग से करतूत : लॉरेंस गैंग समेत अन्य बदमाश कॉलिंग से खड़ा कर रहे अपराध का साम्राज्य, आमजन से लेकर बड़े लोगों को दे रहे धमकी और वसूल रहे रंगदारी

हाल ही में अमेरिका द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए जाने के बाद वैश्विक स्तर पर आर्थिक परिदृश्य लगातार बदलावों से गुजर रहा है। भारतीय कपड़ा आयात पर लगभग 27 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ अमेरिका द्वारा लगाया गया है जो इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धी देशों जैसे बांग्लादेश (37 प्रतिशत), वियतनाम (46 प्रतिशत), कंबोडिया (49 प्रतिशत), पाकिस्तान (29 प्रतिशत) और चीन (34 प्रतिशत) की तुलना में कम है। राजस्थान देश का चौथा सबसे बड़ा कपास उत्पादक राज्य है और यहां भीलवाड़ा, जयपुर, पाली एवं बालोतरा जैसे टेक्सटाइल हब के वस्त्र निर्माताओं के लिए लंबी अवधि में यह स्थिति अमेरिका को वस्त्र निर्यात बढ़ाने के लिए अनुकूल साबित हो सकती है। राजस्थान में टेक्सटाइल और गारमेंट क्षेत्र से जुड़े कुशल कार्यबल की भी पर्याप्त उपलब्धता है। इस परिदृश्य में प्रदेश में लागू की गई टेक्सटाइल एवं अपैरल पॉलिसी-2025 उद्यमियों एवं निर्यातकों के लिए सोने पर सुहागा साबित होगी। 

Read More मोदी ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस के साथ की द्विपक्षीय वार्ता

इस नीति का उद्देश्य आधुनिक अवसंरचना एवं तकनीकी उन्नयन के माध्यम से टेक्सटाइल वैल्यू चेन को मजबूती देना है। नीति के अंतर्गत समावेशी विकास पर विशेष ध्यान देते हुए इस क्षेत्र में 10 हजार करोड़ रूपये के निवेश तथा 2 लाख रोजगार के सृजन पर भी जोर दिया गया है। इस नीति के माध्यम से 5 नए टेक्सटाइल पार्क विकसित करने के साथ ही, नई व विस्तारित हो रही परिधान निर्माण इकाइयों को सहायता दी जाएगी।

Read More भाजपा स्थापना दिवस : 6 से 13 अप्रैल तक होंगे विविध आयोजन, कार्यकर्ताओं का सम्मान

यह नीति प्रदेश में टेक्सटाइल एण्ड अपैरल क्षेत्र के सतत् व समग्र विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र में रोजगार सृजन, कौशल विकास, नवाचार, उत्पादकता और निर्यात को बढ़ावा देगी। वहीं दूसरी ओर इससे वैश्विक स्तर पर स्थानीय वस्त्र उत्पादकों की दक्षता और विश्वसनीयता में वृद्धि के साथ ही, प्रदेश में परिधान (अपैरल) उद्योग के एक नए दौर की शुरूआत होगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 3 बाइक बरामद शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 3 बाइक बरामद
रिपोर्ट पर टीम ने पूर्व में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की। घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। इसके बाद...
निगम की सील की कार्रवाई से परेशान व्यापारियों ने थामी मशाल, बंद करने की तैयारियां शुरू
ट्रम्प प्रशासन की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर आए लोग : दर्जनों शहरों में किया विरोध-प्रदर्शन, कहा- मस्क और उनके अरबपति मित्र देश के लिए खतरा
निजी स्कूलों और सरकार की सांठगांठ की हो सीबीआई जांच : लोगों के हितों के खिलाफ काम कर रही है भाजपा, सिसोदिया ने की जांच की मांग
सड़क चौड़ाई के लिए मकान-दुकानों पर लगाए निशान : लोगों का विरोध, गोपाल शर्मा ने यूडीएच मंत्री से की बात
टोल वसूली का नया प्लान : स्पीड वाले वाहनों का बिना रुके कटेगा टोल, एएनपीआर तकनीक करेगी काम
ट्रक में कट्टों के नीचे रखी लाखों की शराब बरामद : 114 कार्टन शराब तस्करी से ले जा रहे थे गुजरात, ट्रक चालक गिरफ्तार