निजी स्कूलों और सरकार की सांठगांठ की हो सीबीआई जांच : लोगों के हितों के खिलाफ काम कर रही है भाजपा, सिसोदिया ने की जांच की मांग
अब बसों में महिलाओं को फ्री टिकट मिलना बंद हो गया है
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई जनहित की योजना शुरू की थीं। इसमें अब बसों में महिलाओं को फ्री टिकट मिलना बंद हो गया है।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के निजी स्कूलों में हुई बेहताशा फीस वृद्धि की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की मांग की है। आप के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है, वह रोजाना कुछ न कुछ दिल्ली के लोगों के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई जनहित की योजना शुरू की थीं। इसमें अब बसों में महिलाओं को फ्री टिकट मिलना बंद हो गया है।
सिसोदिया ने कहा कि अब दिल्ली के निजी स्कूलों ने मनमाने तरीके से फीस बढ़ानी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, 2015 में जब मैं दिल्ली का शिक्षा मंत्री बना था, उस वक्त निजी स्कूलों की मनमानी और फीस वृद्धि पर लगाम लगाई गई थी। आप की सरकार से पहले निजी स्कूलों का खुला राज चलता था। 2015 से पहले किसी बच्चे का निजी स्कूल में दाखिला हो गया तो फिर निजी स्कूल हर साल कितना भी पैरेंट््स को लूट सकते थे और अभिभावक असहाय महसूस करते थे। उन्होंने कहा कि आप की सरकार ने निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम कसने के लिए एक-एक स्कूल का ऑडिट कराया।
हर निजी स्कूल को निर्देश दिया गया कि बिना सरकार की अनुमति के कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ाएगा। फीस वृद्धि से पहले सरकार की अनुमति लेना आवश्यक कर दिया था। आप नेता ने कहा कि हर निजी स्कूल 10 से 30 फीसदी फीस मनमाने तरीके से बढ़ा दे रहा है। आखिर भाजपा की सरकार की निजी स्कूलों से क्या मिली भगत है। दिल्ली में लोगों को लूटने का खुला भ्रष्टाचार शुरू हो गया है। दिल्ली के लोगों की जेब पर डाका डालने का खुलेआम काम हो रहा है और भाजपा इस काम को करा रही है। नौकरी पेशा लोग बड़ी मुश्किल से पैसा बचाकर अपने बच्चों की फीस देते हैं। हर महीने अभिभावकों से 30 से 40 फीसदी की लूट को बढ़ा देना भ्रष्टाचार है और इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
Comment List