निगम की सील की कार्रवाई से परेशान व्यापारियों ने थामी मशाल, बंद करने की तैयारियां शुरू
निगम ने आनन-फानन में अन्यायपूर्ण कार्रवाई की
परकोटा विकास संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी एवं उपाध्यक्ष पवन कानूनगो ने बताया यह जानते हुए की अब तक कोर्ट ने पार्टी बनने के बाद एक बार भी व्यापारियों को नही सुना और 7 अप्रैल को सुनवाई की आगामी तारीख है।
जयपुर। परकोटा विकास संघर्ष समिति के हजारों व्यापारियों ने शनिवार शाम सात बजे हल्दियों के रास्ते में विशाल मशाल जुलूस निकाला। हेरिटेज नगर निगम की ओर से सील की गई बिल्डिंगों के विरोध में व्यापारियों में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा और शाम 6:30 बजे बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्रित हुए और शांतिपूर्ण तरीके से मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। जयपुर व्यापार महासंघ के नेतृत्व में निकाले गए इस जुलूस में व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयलएमहामंत्री सुरेश सैनी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र बज ने व्यापारियों एवं कर्मचारियों को भरोसा दिलाया की व्यापार महासंघ जब तक चुप नहीं बैठेगा जब तक की व्यापारियों को राहत प्रदान नहीं कर दी जाती है।
परकोटा विकास संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी एवं उपाध्यक्ष पवन कानूनगो ने बताया यह जानते हुए की अब तक कोर्ट ने पार्टी बनने के बाद एक बार भी व्यापारियों को नही सुना और 7 अप्रैल को सुनवाई की आगामी तारीख है, तो क्यो निगम ने आनन-फानन में अन्यायपूर्ण कार्रवाई की। संयुक्त सचिव मनोज गोयल ने कहा कि व्यापार महासंघ सभी व्यापार मंडलों के साथ बैठकर आगे की रूपरेखा तय करने जा रहा है और आने वाले समय मे आंदोलन और भी उग्र हो सकता है जिसमें जयपुर बंद तक का आह्वान किया जा सकता है। परकोटा विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुनील बख्शी ने बताया की मशाल जुलूस में समिति के पदाधिकारी नरेश जैन, कैलाश अग्रवाल, गजेंद्र कासलीवाल, विजय गोयल, हनुमान मंगल, वासुदेव गुप्ता, शिवचरण अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, घनश्याम गहलोत सहित व्यापारियों के परिजनों ने मशाल जुलूस में भाग लिया।
Comment List