ट्रक में कट्टों के नीचे रखी लाखों की शराब बरामद : 114 कार्टन शराब तस्करी से ले जा रहे थे गुजरात, ट्रक चालक गिरफ्तार
सन्दिग्ध ट्रक को रुकवाया
ट्रक में 12 लाख रुपए की हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 114 कार्टन लोड थे। मामले में ट्रक ड्राइवर को मुरलीपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जयपुर। सीआईडी क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय की टीम ने चावल के कट्टों की आड़ में सप्लाई के लिए हरियाणा से गुजरात शराब ले जाते एक ट्रक को दिल्ली-अजमेर हाईवे 14 नंबर पुलिया के पास डिटेन किया। ट्रक में 12 लाख रुपए की हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 114 कार्टन लोड थे। मामले में ट्रक ड्राइवर को मुरलीपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि टीम के सदस्य हैड कांस्टेबल हेमंत शर्मा को अवैध शराब तस्करी के बारे में सूचना मिलने पर मुरलीपुरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर 14 नंबर पुलिया के पास गुजरात नंबर की सन्दिग्ध ट्रक को रुकवाया। ट्रक में 30 टन चावल कट्टों में भरे। जिसके नीचे हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 114 कार्टन छिपाए थे। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ट्रक ड्राइवर सरफुद्दीन (21) निवासी बिछोर इंदाना नूंह हरियाणा ने बताया कि वह हरियाणा से शराब तस्करी कर गुजरात ले जा रहा था। पुलिस ने अवैध शराब सहित ट्रक जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Comment List