शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 3 बाइक बरामद
पेट्रोल पम्प सांगानेर के सामने बाइक खड़ी की थी
रिपोर्ट पर टीम ने पूर्व में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की। घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। इसके बाद आरोपित दीपक बैरवा दहलोद की ढाणी टोंक हाल सांगोनर सदर को गिरफ्तार कर लिया।
जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की तीन बाइक बरामद की हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि दो अप्रैल 2025 को परिवादी कमल मूलचंदानी निवासी अग्रवाल फार्म थड़ी मार्केट मानसरोवर ने रिपोर्ट दी कि 31 मार्च, 2025 को मैंने चोरिड़िया पेट्रोल पम्प सांगानेर के सामने बाइक खड़ी की थी।
जहां से चोर बाइक को चोरी कर ले गए। इस रिपोर्ट पर टीम ने पूर्व में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की। घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। इसके बाद आरोपित दीपक बैरवा दहलोद की ढाणी टोंक हाल सांगोनर सदर को गिरफ्तार कर लिया।
Comment List