निगम की दोनों लिफ्ट बंद, तीसरी मंजिल तक सीढ़ियों का सहारा

महिलाओं, बुजुर्ग व दिव्यांगजनों को आ रही समस्या

निगम की दोनों लिफ्ट बंद, तीसरी मंजिल तक सीढ़ियों का सहारा

लिफ्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं अब तो ए ब्लॉक में लगी लिफ्ट को भी बंद कर दिया है।

कोटा । नगर निगम के राजीव गांधी प्रशासनिक भवन की दोनों लिफ्ट बंद हो गई है। जिससे अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही निगम आने वाले लोगों को भी तीसरी मंजिल तक सीढ़ियों से ही जाना पड़ रहा है। निगम कार्यालय के बी व सी ब्लॉक में कोटा उत्तर निगम की और ए ब्लॉक में कोटा दक्षिण निगम की लिफ्ट लगी हुई है। बी ब्लॉक की लिफ्ट का एक हिस्सा पिछले कई दिन से बंद  था। लिफ्ट की बांयी तरफ का एक हिस्सा कई दिन से बंद व खराब पड़ा हुआ है। जिससे एक तरफ के हिस्से से ही लोगों को आना-जाना पड़ रहा था। लेकिन अब इस लिफ्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं अब तो ए ब्लॉक में लगी लिफ्ट को भी बंद कर दिया है। 

लिफ्ट अंडर मेंटेनेंस
नगर निगम अधिकारियों की ओर से लिफ्ट को बंद करने के बाद उस पर पर्ची चस्पा कर दी है। जिस पर लिखा है लिफ्ट अंडर मेंटेनेंस। साथ ही उनका कनेक्शन ही बंद कर दिया है। जिससे किसी तरह का कोई हादसा न हो। हालांकि कोटा उत्तर निगम की लिफ्ट पूर्व में भी मेंटेनेंस के लिए कई दिन तक बंद रही थी। 

तीसरी मंजिल तक सीढ़ियां ही सहारा
नगर निगम कार्यालय तीन मंजिला है। तीसरी मंजिल पर भी दोनों निगमों के कई कार्यालय है। जिससे यहां आने वाले लोगों को वहां दिन में कई बार आना-जाना पड़ता है। साथ ही अधिकारी व कर्मचारियों को भी बार-बार आने-जाने के लिए अब सीढ़ियों का ही उपयोग करना पड़ रहा है। सबसे अधिक समस्या महिलाओं, बुजुर्ग व दिव्यांगजनों को आ रही है।
 
पानी के कैम्पर व भारी सामान भी लिफ्ट से
नगर निगम सूत्रों के अनुसार लिफ्ट लोगों के आने-जाने के लिए है। लेकिन हालत यह है कि यहां आने वाले पानी के कैम्पर से लेकर निर्माण कार्य के दौरान निर्माण सामग्री व सीमेंट के कट्टे तक लिफ्ट से लेकर जाए जाते है। जिससे लिफ्ट बार-बार खराब हो रही है।  

मेंटेनेंस के लिए की बंद
नगर निगम कोटा उत्तर दक्षिण के अधिशाषी अभियंता विद्युत सचिन यादव ने बताया कि कोटा उत्तर की लिफ्ट को मेंटेनेंस के लिए बंद किया है। जिसे दो से तीन दिन में चालू कर दिया जाएगा। जबकि कोटा दक्षिण की लिफ्ट का पेंदा काफी खराब हो चुका है। जिससे उसे भी फिलहाल तो मेंटेनेंस के लिए बंद किया है। लेकिन इस जगह पर नई लिफ्ट लगाने की योजना है। लेकिन जब तक नई लिफ्ट नहीं लगेगी तब तक उसे मेंटेनेंस के बाद चालू कर दिया जाएगा। 

Read More राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती : कर्मचारी चयन बोर्ड ने एग्जाम सिटी लिंक किया एक्टिव, 8 अप्रैल को जारी होगा एडमिट कार्ड  

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रम्प प्रशासन की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर आए लोग : दर्जनों शहरों में किया विरोध-प्रदर्शन, कहा- मस्क और उनके अरबपति मित्र देश के लिए खतरा ट्रम्प प्रशासन की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर आए लोग : दर्जनों शहरों में किया विरोध-प्रदर्शन, कहा- मस्क और उनके अरबपति मित्र देश के लिए खतरा
प्रदर्शनकारी राज्य राजधानियों, संघीय भवनों, कांग्रेस कार्यालयों, सामाजिक सुरक्षा प्रशासन मुख्यालयों, नगर भवन और सार्वजनिक पार्कों में एकत्रित हुए।
निजी स्कूलों और सरकार की सांठगांठ की हो सीबीआई जांच : लोगों के हितों के खिलाफ काम कर रही है भाजपा, सिसोदिया ने की जांच की मांग
सड़क चौड़ाई के लिए मकान-दुकानों पर लगाए निशान : लोगों का विरोध, गोपाल शर्मा ने यूडीएच मंत्री से की बात
टोल वसूली का नया प्लान : स्पीड वाले वाहनों का बिना रुके कटेगा टोल, एएनपीआर तकनीक करेगी काम
ट्रक में कट्टों के नीचे रखी लाखों की शराब बरामद : 114 कार्टन शराब तस्करी से ले जा रहे थे गुजरात, ट्रक चालक गिरफ्तार 
गैंगस्टरों-साइबर ठगों की हैंचमेन के जरिए कॉलिंग से करतूत : लॉरेंस गैंग समेत अन्य बदमाश कॉलिंग से खड़ा कर रहे अपराध का साम्राज्य, आमजन से लेकर बड़े लोगों को दे रहे धमकी और वसूल रहे रंगदारी
राजस्थान में बोर्ड फेल छात्रों के लिए बड़ी राहत : सरकार ने की ऑन डिमांड एग्जाम शुरू करने की तैयारी, शिक्षा विभाग करेगी इसकी शुरुआत