राजस्थान कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव : अब प्रदेश में होगी 50 जिला कांग्रेस कमेटियां, डोटासरा ने बदलाव को संगठनात्मक मजबूती के लिए बताया अहम
विस्तार का प्रस्ताव पारित किया
भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। पहले जहां राजस्थान में 39 जिला कांग्रेस कमेटियां थीं, अब इनकी संख्या बढ़ाकर 50 कर दी गई है।
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक में जिला कांग्रेस कमेटियों (DCC) के पुनर्गठन और विस्तार का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसे अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंजूरी दे दी है। AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी पत्र के अनुसार यह पुनर्गठन राज्य में नए प्रशासनिक जिलों के गठन, जनसंख्या और भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। पहले जहां राजस्थान में 39 जिला कांग्रेस कमेटियां थीं, अब इनकी संख्या बढ़ाकर 50 कर दी गई है।
नई बनाई गई 8 जिला कमेटियों में कोटपुतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, डीग, ब्यावर, डीडवाना-कुचामन, फलोदी, बालोतरा और सलूम्बर शामिल हैं। इसके अलावा क्षेत्रफल और जनसंख्या के आधार पर नीमकाथाना-सीकर और भीलवाड़ा अर्बन दो नई इकाइयां जोड़ी गई हैं।
जोधपुर अर्बन में उत्तर और दक्षिण DCC का विलय कर एक नई इकाई बनाई गई है, जबकि जयपुर ग्रामीण को दो भागों- जयपुर रूरल (ईस्ट) और जयपुर रूरल (पश्चिम)- में विभाजित किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस बदलाव को आगामी चुनावों के मद्देनजर संगठनात्मक मजबूती के लिए बेहद अहम बताया है। इस विस्तार से ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संगठन में स्थान मिल सकेगा।
Comment List