आप ने सीबीआई से की फीस वृद्धि की जांच कराने की मांग, सिसोदिया ने कहा- निजी स्कूलों और भाजपा सरकार की सांठगांठ की हो सीबीआई जांच :

आप’’ की सरकार से पहले निजी स्कूलों का चलता था खुला राज

आप ने सीबीआई से की फीस वृद्धि की जांच कराने की मांग, सिसोदिया ने कहा- निजी स्कूलों और भाजपा सरकार की सांठगांठ की हो सीबीआई जांच :

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के निजी स्कूलों में हुई बेहताशा फीस वृद्धि की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के निजी स्कूलों में हुई बेहताशा फीस वृद्धि की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है। आप के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है, वह रोजाना कुछ न कुछ दिल्ली के लोगों के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई जनहित की योजना शुरू की थीं। इसमें अब बसों में महिलाओं को फ्री टिकट मिलना बंद हो गया है, मोहल्ला क्लीनिक बंद हो गए हैं, अस्पतालों में दवाइयां मिलनी बंद हो गई हैं, टेस्ट होने बंद हो गए हैं। भाजपा की सरकार हर रोज कुछ न कुछ ऐसे कदम उठा रही है, जिससे दिल्ली के लोग परेशान हो रहे हैं।

सिसोदिया ने कहा कि अब दिल्ली के निजी स्कूलों ने मनमाने तरीके से फीस बढ़ानी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि “ 2015 में जब मैं दिल्ली का शिक्षा मंत्री बना था, उस वक्त निजी स्कूलों की मनमानी और फीस वृद्धि पर लगाम लगाई गई थी। ‘‘आप’’ की सरकार से पहले निजी स्कूलों का खुला राज चलता था। 2015 से पहले किसी बच्चे का निजी स्कूल में दाखिला हो गया तो फिर निजी स्कूल हर साल कितना भी पैरेंट्स को लूट सकते थे और पैरेंट्स असहाय महसूस करते थे। ”

उन्होंने कहा कि ‘‘आप’’ की सरकार ने निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम कसने के लिए एक-एक स्कूल का ऑडिट कराया। हर निजी स्कूल को निर्देश दिया गया कि बिना सरकार की अनुमति के कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ाएगा। फीस वृद्धि से पहले सरकार की अनुमति लेना आवश्यक कर दिया था। आप नेता ने कहा कि हर निजी स्कूल 10 से 30 फीसदी फीस मनमाने तरीके से बढ़ा दे रहा है। आखिर भाजपा की सरकार की निजी स्कूलों से क्या मिली भगत है। दिल्ली में लोगों को लूटने का खुला भ्रष्टाचार शुरू हो गया है। दिल्ली के लोगों की जेब पर डाका डालने का खुलेआम काम हो रहा है और भाजपा इस काम को करा रही है। नौकरी पेशा लोग बड़ी मुश्किल से पैसा बचाकर अपने बच्चों की फीस देते हैं। हर महीने अभिभावकों से 30 से 40 फीसदी की लूट को बढ़ा देना भ्रष्टाचार है और इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रम्प प्रशासन की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर आए लोग : दर्जनों शहरों में किया विरोध-प्रदर्शन, कहा- मस्क और उनके अरबपति मित्र देश के लिए खतरा ट्रम्प प्रशासन की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर आए लोग : दर्जनों शहरों में किया विरोध-प्रदर्शन, कहा- मस्क और उनके अरबपति मित्र देश के लिए खतरा
प्रदर्शनकारी राज्य राजधानियों, संघीय भवनों, कांग्रेस कार्यालयों, सामाजिक सुरक्षा प्रशासन मुख्यालयों, नगर भवन और सार्वजनिक पार्कों में एकत्रित हुए।
निजी स्कूलों और सरकार की सांठगांठ की हो सीबीआई जांच : लोगों के हितों के खिलाफ काम कर रही है भाजपा, सिसोदिया ने की जांच की मांग
सड़क चौड़ाई के लिए मकान-दुकानों पर लगाए निशान : लोगों का विरोध, गोपाल शर्मा ने यूडीएच मंत्री से की बात
टोल वसूली का नया प्लान : स्पीड वाले वाहनों का बिना रुके कटेगा टोल, एएनपीआर तकनीक करेगी काम
ट्रक में कट्टों के नीचे रखी लाखों की शराब बरामद : 114 कार्टन शराब तस्करी से ले जा रहे थे गुजरात, ट्रक चालक गिरफ्तार 
गैंगस्टरों-साइबर ठगों की हैंचमेन के जरिए कॉलिंग से करतूत : लॉरेंस गैंग समेत अन्य बदमाश कॉलिंग से खड़ा कर रहे अपराध का साम्राज्य, आमजन से लेकर बड़े लोगों को दे रहे धमकी और वसूल रहे रंगदारी
राजस्थान में बोर्ड फेल छात्रों के लिए बड़ी राहत : सरकार ने की ऑन डिमांड एग्जाम शुरू करने की तैयारी, शिक्षा विभाग करेगी इसकी शुरुआत