सड़क किनारे उगी झाड़ियां बनीं मौत का कारण, 2 दिन पहले भी दो मोटरसाइकिल सवार गिरकर हो गए थे घायल

खजूरिया से सेवनिया मार्ग की सड़क का मामला, बढ़ रहा हादसों का सिलसिला

सड़क किनारे उगी झाड़ियां बनीं मौत का कारण, 2 दिन पहले भी दो मोटरसाइकिल सवार गिरकर हो गए थे घायल

झाड़ियां सड़क तक फैल गई हैं, जिससे वाहन चालकों की दृश्यता बाधित होती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।

छीपाबड़ौद। छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के खजूरिया से सेवनिया मार्ग पर सड़क के दोनों किनारों पर उगी झाड़ियां दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही हैं। आए दिन इस मार्ग पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार देर शाम को इस मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें एक बाइक सवार युवक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान झाड़ियों के कारण संतुलन खो बैठा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस मार्ग पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। दो दिन पहले भी दो मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल हो गए थे। खजूरिया-सेवनिया मार्ग पर बढ़ती दुर्घटनाओं से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग की झाड़ियां सड़क तक फैल गई हैं, जिससे वाहन चालकों की दृश्यता बाधित होती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।

ग्रामीणों में दहशत... डर के साए में गुजर रहे वाहन चालक: खजूरिया-सेवनिया मार्ग पर यात्रा करने वाले वाहन चालकों में डर बना हुआ है। दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा है। 

इस सड़क पर लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। झाड़ियों के कारण वाहन चालकों को सड़क दिखना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन को चाहिए कि तुरंत झाड़ियों को कटवाए, ताकि लोगों की जान बच सके। 
- बनवारीलाल मीणा, पंचायत समिति सदस्य, छीपाबड़ौद।

इस ओर जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए ताकि अन्य दुर्घटनाएं न हो सके।
- बृजराज मीणा, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष। 
 
आम जनता के जीवन की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी होती है। हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस सड़क को सुरक्षित बनाया जाए।
- प्रेमसिंह मीणा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता। 

Read More सचिवालय सहित सभी विभागों में एप से हाजिरी की तैयारी, एआरडी ने सीएमओ को भेजा प्रस्ताव

हर दिन इस सड़क से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं है। सड़क के दोनों ओर झाड़ियां इस कदर फैल गई हैं कि सामने से आने वाले वाहन दिखाई ही नहीं देते। हादसों का कारण यही झाड़ियां हैं।
- ज्ञानप्रकाश मालव, ग्रामीण।

Read More सभी निकायों के नवंबर-2025 में होंगे एक साथ चुनाव : सितंबर तक मतदाता सूची बनाने का काम पूरा करने का लक्ष्य, खर्रा ने किया स्पष्ट 

इस सड़क की झाड़ियां सिर्फ वाहन चालकों के लिए ही नहीं, बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी खतरा बन गई हैं। कई बार लोग अचानक झाड़ियों से निकलते हैं और हादसे हो जाते हैं। प्रशासन को तुरंत इस पर ध्यान देना चाहिए। 
- रामकरण, ग्रामीण। 

Read More राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस : पुलिस महानिदेशक ने ली बैठक, रूपरेखा पर गहन चर्चा 

 खजूरिया-सेवनिया मार्ग पर झाड़ियों की समस्या की जानकारी मिली है। जल्द ही संबंधित टीम को मौके पर भेजकर झाड़ियों की कटाई करवाई जाएगी ताकि सड़क पर आवागमन सुगम और सुरक्षित हो सके। हमारी प्राथमिकता है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जाए और जनता को किसी भी तरह की असुविधा न हो। अगर कहीं और भी ऐसी समस्या है तो लोग हमें तुरंत सूचित करें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। 
- नरेंद्र चौधरी, अधिशासी अभियंता। 
 

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रम्प प्रशासन की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर आए लोग : दर्जनों शहरों में किया विरोध-प्रदर्शन, कहा- मस्क और उनके अरबपति मित्र देश के लिए खतरा ट्रम्प प्रशासन की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर आए लोग : दर्जनों शहरों में किया विरोध-प्रदर्शन, कहा- मस्क और उनके अरबपति मित्र देश के लिए खतरा
प्रदर्शनकारी राज्य राजधानियों, संघीय भवनों, कांग्रेस कार्यालयों, सामाजिक सुरक्षा प्रशासन मुख्यालयों, नगर भवन और सार्वजनिक पार्कों में एकत्रित हुए।
निजी स्कूलों और सरकार की सांठगांठ की हो सीबीआई जांच : लोगों के हितों के खिलाफ काम कर रही है भाजपा, सिसोदिया ने की जांच की मांग
सड़क चौड़ाई के लिए मकान-दुकानों पर लगाए निशान : लोगों का विरोध, गोपाल शर्मा ने यूडीएच मंत्री से की बात
टोल वसूली का नया प्लान : स्पीड वाले वाहनों का बिना रुके कटेगा टोल, एएनपीआर तकनीक करेगी काम
ट्रक में कट्टों के नीचे रखी लाखों की शराब बरामद : 114 कार्टन शराब तस्करी से ले जा रहे थे गुजरात, ट्रक चालक गिरफ्तार 
गैंगस्टरों-साइबर ठगों की हैंचमेन के जरिए कॉलिंग से करतूत : लॉरेंस गैंग समेत अन्य बदमाश कॉलिंग से खड़ा कर रहे अपराध का साम्राज्य, आमजन से लेकर बड़े लोगों को दे रहे धमकी और वसूल रहे रंगदारी
राजस्थान में बोर्ड फेल छात्रों के लिए बड़ी राहत : सरकार ने की ऑन डिमांड एग्जाम शुरू करने की तैयारी, शिक्षा विभाग करेगी इसकी शुरुआत