सड़क किनारे उगी झाड़ियां बनीं मौत का कारण, 2 दिन पहले भी दो मोटरसाइकिल सवार गिरकर हो गए थे घायल

खजूरिया से सेवनिया मार्ग की सड़क का मामला, बढ़ रहा हादसों का सिलसिला

सड़क किनारे उगी झाड़ियां बनीं मौत का कारण, 2 दिन पहले भी दो मोटरसाइकिल सवार गिरकर हो गए थे घायल

झाड़ियां सड़क तक फैल गई हैं, जिससे वाहन चालकों की दृश्यता बाधित होती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।

छीपाबड़ौद। छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के खजूरिया से सेवनिया मार्ग पर सड़क के दोनों किनारों पर उगी झाड़ियां दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही हैं। आए दिन इस मार्ग पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार देर शाम को इस मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें एक बाइक सवार युवक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान झाड़ियों के कारण संतुलन खो बैठा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस मार्ग पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। दो दिन पहले भी दो मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल हो गए थे। खजूरिया-सेवनिया मार्ग पर बढ़ती दुर्घटनाओं से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग की झाड़ियां सड़क तक फैल गई हैं, जिससे वाहन चालकों की दृश्यता बाधित होती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।

ग्रामीणों में दहशत... डर के साए में गुजर रहे वाहन चालक: खजूरिया-सेवनिया मार्ग पर यात्रा करने वाले वाहन चालकों में डर बना हुआ है। दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा है। 

इस सड़क पर लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। झाड़ियों के कारण वाहन चालकों को सड़क दिखना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन को चाहिए कि तुरंत झाड़ियों को कटवाए, ताकि लोगों की जान बच सके। 
- बनवारीलाल मीणा, पंचायत समिति सदस्य, छीपाबड़ौद।

इस ओर जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए ताकि अन्य दुर्घटनाएं न हो सके।
- बृजराज मीणा, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष। 
 
आम जनता के जीवन की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी होती है। हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस सड़क को सुरक्षित बनाया जाए।
- प्रेमसिंह मीणा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता। 

Read More राजस्थान हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी : सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर परिसर को करवाया खाली, पुलिस की जांच पर उठ रहे सवाल

हर दिन इस सड़क से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं है। सड़क के दोनों ओर झाड़ियां इस कदर फैल गई हैं कि सामने से आने वाले वाहन दिखाई ही नहीं देते। हादसों का कारण यही झाड़ियां हैं।
- ज्ञानप्रकाश मालव, ग्रामीण।

Read More जयपुर में वर्धमान ग्रुप पर इनकम टैक्स की छापेमारी, ऑफिस से करोड़ों का कैश बरामद, कई अहम दस्तावेज जब्त

इस सड़क की झाड़ियां सिर्फ वाहन चालकों के लिए ही नहीं, बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी खतरा बन गई हैं। कई बार लोग अचानक झाड़ियों से निकलते हैं और हादसे हो जाते हैं। प्रशासन को तुरंत इस पर ध्यान देना चाहिए। 
- रामकरण, ग्रामीण। 

Read More विधायक घोघरा का कलक्ट्रेट में घुसने का प्रयास : बेरिकेटिंग पर चढ़कर नारेबाजी, ढोल बजाकर जमकर प्रदर्शन ; धरना 19वें दिन समाप्त 

 खजूरिया-सेवनिया मार्ग पर झाड़ियों की समस्या की जानकारी मिली है। जल्द ही संबंधित टीम को मौके पर भेजकर झाड़ियों की कटाई करवाई जाएगी ताकि सड़क पर आवागमन सुगम और सुरक्षित हो सके। हमारी प्राथमिकता है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जाए और जनता को किसी भी तरह की असुविधा न हो। अगर कहीं और भी ऐसी समस्या है तो लोग हमें तुरंत सूचित करें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। 
- नरेंद्र चौधरी, अधिशासी अभियंता। 
 

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत