प्राइवेट बसों से वसूली करने वाली गैंग के सरगना के खाते में मिला 1.38 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन, पुलिस ने कराई परेड
कोई युवक ऐसी बदमाश नहीं करें
स्पाई कैमरे से स्टिंग ऑपरेशन कर पकड़े इन बदमाशों के कब्जे से अवैध वसूली से इकट्ठे किए 45 हजार रुपए और स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की थी।
जयपुर। सीकर रोड के रूट पर चलने वाली निजी बसों से अवैध वसूली करने वाली गैंग के सरगना भगवान सिंह के बैंक खाते की 15 माह की डिटेल खंगाली गई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 15 माह में भगवान के बैंक खाते में 1.38 करोड़ रुपए ट्रांजेक्शन हुआ है। अब पुलिस ने उन सभी खातों की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया हैं, जिनमें भगवान सिंह के बैंक खाते से रुपयों का लेन-देन होता था। पुलिस ने इस मामले में पकड़े चारों आरोपियों को बुधवार को चौमूं पुलिया के आस-पास और सिंधी कैंप बस स्टैण्ड पर पैदल घुमाकर परेड कराई, जिससे लोगों को इनकी असलियत सामने आ सके और कोई युवक ऐसी बदमाश नहीं करें। पुलिस ने मंगलवार को चौमूं पुलिस पर सीकर रोड से गुजरने वाली निजी बसों के चालक-परिचालक से अवैध वसूली करने वाले भगवान सिंह निवासी चांड़ी मकराना, श्याम वीर सिंह निवासी नीमका थाना सीकर, विक्रम सैन उर्फ विक्की निवासी नींदड़ हरमाड़ा और दिलीप सिंह निवासी रानोली सीकर को गिरफ्तार किया था।
स्पाई कैमरे से स्टिंग ऑपरेशन कर पकड़े इन बदमाशों के कब्जे से अवैध वसूली से इकट्ठे किए 45 हजार रुपए और स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की थी। यह गिरोह इस रूट से जाने वाली सभी बसों से प्रति चक्कर 50 से 100 रुपए वसूल रहे थे। रुपए नहीं देने पर बस चालक-परिचालक से मारपीट करते और बस में पत्थर फैंकते थे। इस संबंध में जब डीसीपी अमित कुमार को शिकायत मिली तो अलग-अलग पुलिस थानों में पुलिसकर्मियों को लगाकर जांच कर कार्रवाई की गई।
Comment List