असर खबर का- मूण्डली माइनर में पहुंचा नहरी पानी, किसानों को अब मिली राहत
किसानों ने रबी की फसलों की पिलाई शुरू कर दिया
दैनिक नवज्योति की शुक्रवार को प्रकाशित समाचार के लिए सराहना भी की है, जो समय रहते उनकी समस्या का जल्द निराकरण हुआ है।
भण्डेड़ा। क्षेत्र में गोठड़ा केनाल की टेल क्षेत्र की मूण्डली माइनर में नहरी पानी टेल तक नहीं पहुंच रहा था। जिस पर क्षेत्रीय किसानों की समस्या को दैनिक नवज्योति ने गंभीरता से लेते हुए। किसानों की इस समस्या को दैनिक नवज्योति ने 21 फरवरी के अंक में टेल क्षेत्र में नहीं पहुंच रहा नहरी पानी... इस शीर्षक द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। इस समस्या को जलदाय विभाग के अधिकारियों ने सुध ली। जिस पर शुक्रवार को माइनर के टेल क्षेत्र में पानी पहुंचा तो क्षेत्रीय किसानों ने रबी फसलों की पिलाई करना शुरू कर दिया गया है। जिससे किसानों की राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार इस समय क्षेत्र में गोठड़ा बांध से मुख्य मूण्डली माइनर में नहरी पानी का प्रवाह हो रहा है। अब क्षेत्रीय किसान अपनी फसलों में नहरी पानी पहुंचाने में जूट गए है।
माइनर में पहले रात्रिकाल में ऊपर के किसान नहरी पानी लेना बंद कर देते थे, जो रात के समय माइनर में पानी आना शुरू हो जाता था। सुबह फिर ऊपरी किसान पानी लेने के कारण दिन के समय नहरी पानी कम हो जाता था। जिससे क्षेत्र में जरुरतमंद किसानों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। नहरी पानी पर निर्भर क्षेत्रीय किसानों का कहना था कि टेल क्षेत्र में नहरी पानी पहुंचने से राहत मिलने लगी है। उन्होंने दैनिक नवज्योति की शुक्रवार को प्रकाशित समाचार के लिए सराहना भी की है, जो समय रहते उनकी समस्या का जल्द निराकरण हुआ है।
Comment List