असर खबर का - किसानों की फसलों को मिला जीवनदान, अब किसानों को नहरी पानी भी सुचारू रूप से मिलने लगा

कनकसागर डेम की प्रथम कैनाल में मुख्य सड़क पर नहरी पानी निकासी अब जाकर बहाल

असर खबर का - किसानों की फसलों को मिला जीवनदान, अब किसानों को नहरी पानी भी सुचारू रूप से मिलने लगा

भण्डेड़ा क्षेत्र के दुगारी कस्बे में स्थित कनकसागर डेम की प्रथम कैनाल में मुख्य सड़क पर नहरी पानी निकासी अब जाकर बहाल हुई है

भण्डेड़ा। भण्डेड़ा क्षेत्र के दुगारी कस्बे में स्थित कनकसागर डेम की प्रथम कैनाल में मुख्य सड़क पर नहरी पानी निकासी अब जाकर बहाल हुई है। अब किसानों के खेतो में रबी फसलों को नहरी पानी मिलने लगा है। क्षेत्रीय किसानों का कहना था कि थैंक्यू दैनिक नवज्योति... जो हमारी नहरी पानी की समस्या को प्रमुखता से उजागर किया गया है। नहरी पानी के बिना क्षेत्रीय खेतों में फसलें बर्बाद होने की कगार पर थी, जो अब नहरी पानी मिलने से बच पाएगी। क्षेत्रीय किसानों में भी खुशी की लहर है। जानकारी अनुसार क्षेत्र के दुगारी कनकसागर डेम से निकल रही प्रथम केनाल से करीबन तीन से चार गांव के किसानों को नहरी पानी मिलता था। मगर जहाँ से केनाल निकल रही थी, जो दो गांवों की मुख्य सड़क के नीचे से गुजर रही थी। जो इस वर्ष की बारिश का लंबे समय तक दुगारी कनकसागर बांध में चली चादर के पानी से सड़क क्रॉसिंग की जगह पर केनाल क्षतिग्रस्त हो गई थी। जो इस समय चल रहे नहरी पानी के प्रवाह मुख्य सड़क से ऊपर की तरफ ही नहरी पानी व्यर्थ में बह रहा था एवं दूसरी तरफ के किसानों के खेतो में नहरी पानी नही पहुंच पा रहा था। जिससे किसानों की लगभग 800 बीघा भूमि में फसलें बर्बाद होने के कगार पर चल रही थी। किसानों की इस समस्या को दैनिक नवज्योति ने गंभीरता से लेते हुए गत 4 फरवरी को सड़क से नहरी पानी निकालने की जगह हो रही अवरुद्ध.... इस शीर्षक द्वारा प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करवाकर संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया। तब जाकर संबंधित विभाग ने सुध लेकर मोके पर पहुंचकर प्रथम केनाल पर कुम्हारिया गांव - दुगारी के बीच सड़क पर नहरी पानी का पाइप रखा तो मोके पर किसान खुद ही झीकरा निकालने लग गए थे। अब किसानों के खेतों में नहरी पानी पहुंचने लगा है। समय पर नहरी पानी मिलने से पैदावार सहित रबी फसलों को भी जीवनदान मिलेगा।  

क्षेत्रीय किसान शंभू गुर्जर, मुकेश प्रजापत, मन्नालाल कहार, हेमराज भोपा, राजेंद्र कुशवाह, गणेश हरिजन, शंकर हरिजन, मोहन गुर्जर, गोवर्धन सैनी, मुकुट बिहारी दाधीच, राजेंद्र सैनी आदि का कहना था कि जल संसाधन विभाग द्वारा मुख्य सड़क पर पाइप लगा दिया है। पाइप के दोनों तरफ झीकरे के ढेरों को केनाल से किसानों ने साफ कर दिया है। जिससे यहां पर आवागमन में भी समस्या नही आएगी। अब किसानों को नहरी पानी भी सुचारू रूप से मिलने लगा है। मौके पर किसानों ने आमजन की समस्या का समाधान करवाने के लिए नवज्योति की प्रशंसा की है। इस संबंध में भी दैनिक नवज्योति ने गत 7 फरवरी के अंक में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। गौरतलब है कि बीती 6 फरवरी को इस समस्या को लेकर भाजपा पदाधिकारी के नेतृत्व में नैनवां उपखंड अधिकारी के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था।  

Post Comment

Comment List

Latest News

कट के कारण हो रहे सड़क हादसे : नेशनल हाईवे-9 पर अंडरपास का हो निर्माण, लोगों को आने-जाने में नहीं होगी परेशानी; सैलजा का गडकरी को पत्र कट के कारण हो रहे सड़क हादसे : नेशनल हाईवे-9 पर अंडरपास का हो निर्माण, लोगों को आने-जाने में नहीं होगी परेशानी; सैलजा का गडकरी को पत्र
हांसपुर-नागपुर बाइपास एनएच-9 संघर्ष समिति की ओर से भी मांग की गई है कि हिसार-सिरसा एनएच-9 पर सीएच नंबर 221+700...
जूली का मोदी सरकार पर हमला : जनगणना नहीं कराने से सामने आई गरीबों के प्रति मानसिकता, सोनिया गांधी ने पीड़ितों के हक की मांग को संसद में उठाया 
किरोड़ी को नोटिस देने का प्रकरण : यह हमारे परिवार का मामला, परिवार में इसे निपटा लेंगे, राठौड़ ने कहा - हम सभी पार्टी के अनुशासित सिपाही 
महाकुंभ मेले के दौरान गुवाहाटी रेलसेवा का मार्ग रहेगा परिवर्तित
सरकार की प्राथमिकता में शामिल नहीं महिला सुरक्षा : किशोरी से दुष्कर्म की खबरें राजस्थान सरकार की खोल रही है पोल, केवल थोथे गाल बजाकर कानून व्यवस्था पर राग अलापती है सरकार; रेप केस पर बोले गहलोत
बड़े उद्योगपतियों के लक्ष्य को साधकर बना है बजट : आम जनता की समस्याओं के लिए नहीं उठाया कदम, किसान की आय दोगुनी करने का कोई रोड मैप नहीं; लोकसभा में बोले अखिलेश
जेईई मेन परीक्षा का परिणाम जारी, 14 छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर किया प्राप्त