असर खबर का - किसानों की फसलों को मिला जीवनदान, अब किसानों को नहरी पानी भी सुचारू रूप से मिलने लगा

कनकसागर डेम की प्रथम कैनाल में मुख्य सड़क पर नहरी पानी निकासी अब जाकर बहाल

असर खबर का - किसानों की फसलों को मिला जीवनदान, अब किसानों को नहरी पानी भी सुचारू रूप से मिलने लगा

भण्डेड़ा क्षेत्र के दुगारी कस्बे में स्थित कनकसागर डेम की प्रथम कैनाल में मुख्य सड़क पर नहरी पानी निकासी अब जाकर बहाल हुई है

भण्डेड़ा। भण्डेड़ा क्षेत्र के दुगारी कस्बे में स्थित कनकसागर डेम की प्रथम कैनाल में मुख्य सड़क पर नहरी पानी निकासी अब जाकर बहाल हुई है। अब किसानों के खेतो में रबी फसलों को नहरी पानी मिलने लगा है। क्षेत्रीय किसानों का कहना था कि थैंक्यू दैनिक नवज्योति... जो हमारी नहरी पानी की समस्या को प्रमुखता से उजागर किया गया है। नहरी पानी के बिना क्षेत्रीय खेतों में फसलें बर्बाद होने की कगार पर थी, जो अब नहरी पानी मिलने से बच पाएगी। क्षेत्रीय किसानों में भी खुशी की लहर है। जानकारी अनुसार क्षेत्र के दुगारी कनकसागर डेम से निकल रही प्रथम केनाल से करीबन तीन से चार गांव के किसानों को नहरी पानी मिलता था। मगर जहाँ से केनाल निकल रही थी, जो दो गांवों की मुख्य सड़क के नीचे से गुजर रही थी। जो इस वर्ष की बारिश का लंबे समय तक दुगारी कनकसागर बांध में चली चादर के पानी से सड़क क्रॉसिंग की जगह पर केनाल क्षतिग्रस्त हो गई थी। जो इस समय चल रहे नहरी पानी के प्रवाह मुख्य सड़क से ऊपर की तरफ ही नहरी पानी व्यर्थ में बह रहा था एवं दूसरी तरफ के किसानों के खेतो में नहरी पानी नही पहुंच पा रहा था। जिससे किसानों की लगभग 800 बीघा भूमि में फसलें बर्बाद होने के कगार पर चल रही थी। किसानों की इस समस्या को दैनिक नवज्योति ने गंभीरता से लेते हुए गत 4 फरवरी को सड़क से नहरी पानी निकालने की जगह हो रही अवरुद्ध.... इस शीर्षक द्वारा प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करवाकर संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया। तब जाकर संबंधित विभाग ने सुध लेकर मोके पर पहुंचकर प्रथम केनाल पर कुम्हारिया गांव - दुगारी के बीच सड़क पर नहरी पानी का पाइप रखा तो मोके पर किसान खुद ही झीकरा निकालने लग गए थे। अब किसानों के खेतों में नहरी पानी पहुंचने लगा है। समय पर नहरी पानी मिलने से पैदावार सहित रबी फसलों को भी जीवनदान मिलेगा।  

क्षेत्रीय किसान शंभू गुर्जर, मुकेश प्रजापत, मन्नालाल कहार, हेमराज भोपा, राजेंद्र कुशवाह, गणेश हरिजन, शंकर हरिजन, मोहन गुर्जर, गोवर्धन सैनी, मुकुट बिहारी दाधीच, राजेंद्र सैनी आदि का कहना था कि जल संसाधन विभाग द्वारा मुख्य सड़क पर पाइप लगा दिया है। पाइप के दोनों तरफ झीकरे के ढेरों को केनाल से किसानों ने साफ कर दिया है। जिससे यहां पर आवागमन में भी समस्या नही आएगी। अब किसानों को नहरी पानी भी सुचारू रूप से मिलने लगा है। मौके पर किसानों ने आमजन की समस्या का समाधान करवाने के लिए नवज्योति की प्रशंसा की है। इस संबंध में भी दैनिक नवज्योति ने गत 7 फरवरी के अंक में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। गौरतलब है कि बीती 6 फरवरी को इस समस्या को लेकर भाजपा पदाधिकारी के नेतृत्व में नैनवां उपखंड अधिकारी के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था।  

Post Comment

Comment List

Latest News

मेक इन इंडिया बना केवल प्रचार का माध्यम, एक दशक पहले सत्ता में आने के लिए मोदी ने किए थे लुभावने वादे : खड़गे मेक इन इंडिया बना केवल प्रचार का माध्यम, एक दशक पहले सत्ता में आने के लिए मोदी ने किए थे लुभावने वादे : खड़गे
खड़गे ने कहा कि “मोदी सरकार का 'मेक इन इंडिया' डिलीवरी देने के बजाय प्रचार को महत्व देने का एक...
भजनलाल शर्मा ने की घोषणा : राजस्थान में खुलेंगे 50 नए प्राथमिक विद्यालय, शिक्षा विभाग ने जिलों से मांगे प्रस्ताव 
मारवाड़ी समाज भामाशाह के रूप में कर रहा समाज सेवा, मदन दिलावर ने की योगदान की सराहना
पश्चिमी विक्षोभ का असर हुआ कम : उत्तरी हवा चलने से बढ़ने लगा तापमान, जानें मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कब तक रहेगी गर्मी से राहत 
कृषि स्टार्टअप और प्राकृतिक खेती पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता, शिवराज चौहान ने कहा- कृषि की चुनौतियों के समाधान में आगे आए छात्र
एसओजी की पेपर लीक मामलों में कार्रवाई जारी, पटवारी भर्ती मामले में हर्षवर्धन सेवा से बर्खास्त 
पेरू में ऊंचाई वाले शहर में ढही खदान : 4 श्रमिकों की मौत, कठिन परिस्थितियों में चलाया बचाव अभियान