10 दिन से सूखी पड़ी है सनीजा बावडी व हनोतिया माइनर
सूखने की कगार पर गेहूं की फसल, महंगा डीजल जलाकर सिंचाई करने को मजबूर किसान
समय पर पानी नहीं मिला तो फसलों में नुकसान की आशंका बनी रहेगी।
बूढ़ादीत। बूढ़ादीत क्षेत्र में इन दिनों नहरी पानी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। करीब 10 दिन से सुल्तानपुर सीएडी विभाग द्वारा सनीजा बावडी एवं हनोतिया माइनर में पानी का जलस्तर कम किया हुआ है। ऐसे में किसान बार-बार नहरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। किसानों ने बताया कि यहां पर्याप्त मात्रा में नहर की सफाई का कार्य नहीं होने से टेल क्षेत्र में पानी के लिए अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई किसानों को 50 दिन से भी ऊपर अपनी गेहूं की फसल में पानी देने से वंचित होना पड़ रहा है। समय पर पानी नहीं मिला तो फसलों में नुकसान की आशंका बनी रहेगी।
इनका कहना
क्षेत्र के किसान बार-बार नहरी पानी को लेकर परेशान होते हैं। जब से भाजपा सरकार बनी है, तब से किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिला। सनीजा बावड़ी एंव हनोतिया माइनर के किसान परेशान हैं। परंतु सीएडी विभाग के अधिकारी नींद में हैं। यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसानों के साथ सुल्तानपुर सीएडी विभाग के कार्यालय का घेराव कर ताला जड़ दिया जाएगा।
-महेंद्र गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस, सुल्तानपुर
सीएडी विभाग के नहर रेगुलेशन के ठेकेदार के कर्मचारी संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं देते हैं। इन्होंने नहर की पर्याप्त मात्रा में सफाई नहीं करवाई। सनीजा बावडी माइनर में भयंकर काई जमी हुई है। नहर रेगुलेशन में कितना कार्य हुआ, इसकी जांच होनी चाहिए।
-तेजराज नायक, वार्ड पंच, प्रतिनिधि किसान, बनेठिया
हनोतिया डिस्ट्रीब्यूटरी में सीएडी विभाग की लापरवाही से किसानों को पानी नहीं मिल रहा। विभाग के अधिकारी पक्षपात रवैया अपनाते हैं। नहर रेगुलेशन में पर्याप्त कर्मचारी नहीं हैं। कर्मचारियों के मनमानी करने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। यदि ऐसे ही हालात रहे तो किसान आत्महत्या करने को मजबूर होंगे।
-बलराम बैरवा, किसान, हनोतिया
सनीजा बावडी माइनर में करीब 10 दिन से पानी नहीं है। फसलों में 55 दिनों से पानी नहीं पिलाया। गेहूं की फसल सूखने की स्थिति में आ गई है। सीएडी विभाग को जल्द पानी की मात्रा बढ़ानी चाहिए।
-रामसिंह गुर्जर, किसान, बनेठिया
किसानों की मांग के अनुरूप पानी बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही समय-समय पर नहर की सफाई कार्य भी चल रहा है। हनोतिया डिस्ट्रीब्यूटरी में जल्द पानी की मात्रा बढ़ा दी जाएगी।
-हेमराज मीणा, सहायक अभियंता, सीएडी, सुल्तानपुर
Comment List