बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- विधानसभा में जो कुछ भी हुआ, वह कांग्रेस के दो गुटों की आपसी लड़ाई का परिणाम
हिंदू परिवारों में दादी सबसे प्रतिष्ठित पद होता है
विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के धरने को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा
जयपुर। विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के धरने को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा। मीडिया से बातचीत के दौरान अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा में जो कुछ भी हुआ, वह कांग्रेस के दो गुटों की आपसी लड़ाई का परिणाम है। नाम नहीं लूंगा, लेकिन कांग्रेस की बची-खुची छवि भी ये लोग बर्बाद कर रहे हैं।
दादी के सम्मान में
अग्रवाल ने कहा कि हमारे हिंदू परिवारों में दादी सबसे प्रतिष्ठित पद होता है, दादाजी भी उनसे डरते हैं और माता-पिता उनके आदेशों का पालन करते हैं। अगर हमारे परिवारों में दादी नहीं होती, तो शायद हम अपनी भारतीय संस्कृति को छोड़ चुके होते।" उन्होंने कहा कि जहां बड़े डॉक्टर भी असफल हो जाते हैं, वहीं दादी अपने घरेलू नुस्खों से चमत्कार कर दिखाती हैं। हमारे मंत्री अविनाश गहलोत का "दादी" कहना एक सकारात्मक बात है। कांग्रेस नेता इसलिए नाराज हैं, क्योंकि उनके पास अब मुद्दे नहीं बचे। अग्रवाल ने राहुल गांधी पर भी अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर मैं राहुल गांधी होता, सामान्य बुद्धि संपन्न होता, तो इस सम्मान से खुश होता।
Comment List